अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहद कमजोर शुरुआत की है। वहीं, 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स-फ्री होने के बावजूद दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही। दोनों फिल्में कलेक्शन में असफल।
Box Office Collection: अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद अपनी फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के साथ बॉक्स ऑफिस पर लौटे हैं, लेकिन पहले दिन के कलेक्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये से भी कम कमाई की है। शूजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में केवल 25 लाख रुपये की कमाई की। 'आई वांट टू टॉक' की हिंदी ऑक्यूपेंसी महज 7.44% रही, जो दर्शाती है कि फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं मिल रही। अभिषेक की पिछली फिल्म 'घूमर' ने भी पहले दिन 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, जो कि इस फिल्म से बेहतर था।
'आई वांट टू टॉक' के कलेक्शन पर क्या असर पड़ा?
'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक बच्चन ने अर्जुन नामक एक पिता का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी के साथ रिश्ते में आ रही समस्याओं से जूझता है। इस फिल्म में जॉनी लीवर, अहिल्या बामरू, बनिता संधू और पियरले माने जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म की शुरुआत भी उम्मीद से कम रही है, और फिल्म को ज्यादा ट्रैक्शन नहीं मिल रहा है।
'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉक्स ऑफिस पर मामूली बढ़त हासिल
वहीं, 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मामूली उछाल के साथ दूसरे हफ्ते में प्रवेश किया है। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा अभिनीत यह फिल्म दूसरे शुक्रवार को करीब 1.05 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही। 'साबरमती रिपोर्ट' की कुल कमाई अब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 11.95 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
'द साबरमती रिपोर्ट' को किया टैक्स-फ्री घोषित
हालांकि 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर समीक्षाएं मिली-जुली रही हैं, लेकिन फिल्म को कई राज्यों से टैक्स-फ्री का समर्थन मिला है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में इस फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया गया है। यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे समर्थन दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो दिनों में यह फिल्म 15 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।