अजित कुमार की फिल्म ने 50% गिरावट के बावजूद दूसरे दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया और विदमुयार्ची का रिकॉर्ड तोड़ डाला। जानें दो दिन में कुल कमाई और आगे की उम्मीदें।
Good Bad Ugly Box Office Day 2: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ ने 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। पहले दिन फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29.25 करोड़ रुपये की कमाई की और फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा किया। हालांकि दूसरे दिन इसकी कमाई में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ कायम रखी और मजबूती से टिके रहने का संकेत दे दिया।
दूसरे दिन की कमाई में आई गिरावट, फिर भी विदमुयार्ची को पछाड़ा
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन यानी 11 अप्रैल को 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि यह पहले दिन के मुकाबले आधे से भी कम है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने अजित कुमार की ही पिछली फिल्म ‘विदमुयार्ची’ को दूसरे दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। ‘विदमुयार्ची’ ने रिलीज के दूसरे दिन सिर्फ 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, ऐसे में तुलना करें तो ‘गुड बैड अग्ली’ की पकड़ अब भी बॉक्स ऑफिस पर कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
कुल कमाई ने छुआ 43 करोड़ का आंकड़ा, 50 करोड़ से एक कदम दूर
‘गुड बैड अग्ली’ की दो दिनों की कुल कमाई अब 42.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। फिल्म की रफ्तार अगर वीकेंड पर तेज बनी रहती है, तो तीसरे दिन यानी शनिवार तक यह फिल्म आसानी से 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि फिल्म को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों से खासा लाभ मिल सकता है।
बड़े बजट में बनी फिल्म, स्टारकास्ट ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
270-300 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी ‘गुड बैड अग्ली’ में सिर्फ अजित कुमार ही नहीं, बल्कि तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, सुनील, प्रभु, प्रसन्ना, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, टीनू आनंद और रघु राम जैसे कई चर्चित कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। आदिक रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर ने किया है।
‘जाट’ से टक्कर के बावजूद बनी दर्शकों की पसंद
गौरतलब है कि फिल्म की रिलीज़ सनी देओल की हिंदी फिल्म ‘जाट’ से क्लैश हुई थी, फिर भी ‘गुड बैड अग्ली’ ने तमिल बेल्ट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। दर्शकों के बीच अजित कुमार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्म की स्टाइलिश प्रेजेंटेशन ने इसे एक मसाला एंटरटेनर बना दिया है, जिससे वीकेंड पर भी अच्छी कमाई की उम्मीद है।