PM Modi Italy Visit: PM Modi G7 शिखर सम्मलेन के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे इटली, बैठक में द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे

PM Modi Italy Visit: PM Modi G7 शिखर सम्मलेन के आउटरीच सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे इटली, बैठक में द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे
Last Updated: 15 जून 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जून) को G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली के अपुलिया पहुंचे। जहां भारत को एक 'आउटरीच' देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।

PM Modi In G7 Summit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के गुरुवार रात को इटली पहुंच गए हैं। इस G7 Summit में शामिल होने के लिए भारत को एक 'आउटरीच' देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। इससे पहले विदेश मंत्रालय का कहना था कि भारत और ग्लोबल साउथ के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समिट में वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत करने का एक बेहतर मौका होगा। बता दें कि इस शिखर सम्मेलन में भारत की यह 11वीं और पीएम मोदी की लगातार 5वीं हिस्सेदारी होगी।

तीसरी बार पीएम के रूप पहली विदेश यात्रा: मोदी

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी गुरुवार यानि 13 जून को इटली के लिए रवाना हुए और 14 जून की देर रात वापस लौटेंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहली विदेश यात्रा होगी।

इसके दौरान पीएम मोदी G7 सम्मेलन के 'आउटरीच; सेशन में विशेष तौर पर आमंत्रित 11 देशों वैश्विक संस्थानों के साथ कुछ सत्रों में हिस्सा लेंगे और G7 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है।

सम्मलेन में 11 विकासशील देश हो रहे शामिल

बताया जा रहा है कि होने वाले इस G7 शिखर सम्मलेन में हिंद-प्रशांत के 11 विकासशील देश शामिल हो रहे हैं। जिनमें भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को इस शिखर सम्मेलन के 'आउटरीच' देशों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, यूरोपीय संघ G7 का सदस्य नहीं है, लेकिन यह सभी वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होता है।

द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना: PM मोदी

बता दें कि, पीएम मोदी के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही कई द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है। इसी दौरान पीएम इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। G7 में भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। 'इटली' G7 (7 देशों का समूह) शिखर सम्मेलन की वर्तमान में अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है।

 

Leave a comment
 

Latest News