वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद के दोनों सदनों से पास हुआ। पीएम मोदी ने इसे सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में अहम कदम बताया।
Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल 2025 को संसद की दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई है। लोकसभा में पास होने के बाद बुधवार को यह बिल राज्यसभा में भी पारित हो गया। देर रात चली लंबी बहस और चर्चा के बाद आखिरकार सरकार इसे पास कराने में सफल रही।
पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया
बिल पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला बयान सामने आया। उन्होंने इसे "एक ऐतिहासिक क्षण" बताया और कहा कि,
“वक्फ (संशोधन) विधेयक का संसद के दोनों सदनों से पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए हमारे सामूहिक प्रयासों में एक महत्वपूर्ण क्षण है।”
हाशिये पर खड़े लोगों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह कानून खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो वर्षों से हाशिये पर रहे हैं और जिन्हें आवाज व अवसर से वंचित रखा गया। यह विधेयक उनके लिए एक नया द्वार खोलने का काम करेगा।
सांसदों और जनता का जताया आभार
प्रधानमंत्री ने संसदीय प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी सांसदों का धन्यवाद किया और कहा कि बहस और संवाद लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को और मजबूत बनाने में योगदान देने वाले सांसदों और आम नागरिकों का भी आभार जताया।
“संसदीय समिति को अपने बहुमूल्य सुझाव भेजने वाले अनगिनत लोगों का विशेष आभार। एक बार फिर, व्यापक बहस और संवाद के महत्व की पुष्टि हुई है।”
नई व्यवस्था होगी आधुनिक
पीएम मोदी ने कहा कि अब देश एक ऐसे युग में प्रवेश कर रहा है जहां शासन ढांचा अधिक आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगा। सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक की गरिमा सुनिश्चित करना है, जिससे भारत को एक मजबूत, समावेशी और दयालु राष्ट्र बनाया जा सके।
राज्यसभा और लोकसभा में वोटिंग का हाल
राज्यसभा में बिल पर करीब 12 घंटे तक चली चर्चा के बाद रात 2:32 बजे वोटिंग कराई गई, जिसमें वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। इससे पहले लोकसभा में भी यह बिल बहुमत से पारित हुआ, जहां इसके पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट डाले गए।