बिहार के लखीसराय समेत कई जिलों में रविवार को डूबने से 15 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को नदी और तालाबों में मौत क तांडव देखने को मिला। मरने वालों में लखीसराय से 3, बांका, मुजफ्फर से दो-दो शामिल है।
Bihar Accident: पिछले दिनों से बिहार में लगातार हो रही बारिश और पड़ोसी देश द्वारा पानी छोड़े जाने से राज्य की नदियां और तालाब पानी से लबालब भर गए हैं। ऐसे में तालाब और नदियों में नहाने वालों की हर रोज जान जाने की खबर आ रही है।
ऐसे में बीते रविवार (14 जुलाई) को नदी और तालाब में मौत का तांडव देखने को मिला है। जहां एक दिन 15 लोगों की डूबने से जान चली गई, जबकि एक अभी तक लापता है। रविववार को हुई इन मौतों के कारण राज्य के अलग-अलग जिलों में हाहाकार मचा हुआ है।
डूबने से 15 लोगों की मौत
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के लखीसराय जिले में सबसे अधिक 3 लोगों की डूबने से मौत हुई है। वहीं, राज्य के बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसगूराय और पूर्वी चंपारण में 2-2 जबकि पूर्णिया, सारण खगड़िया और सीतामढ़ी में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। इसी दौरान बीते रविवार को लखीसराय जिले के सदर प्रखंड स्थित खैरी किऊल नदी घाट पर दो युवक की डूबने से मौत की सूचना मिली।
मृतकों की पहचान
बता दें कि घटना तेतरहट थाना क्षेत्र की है। मृतकों में तेतरहट बाजार निवासी अजय भगत के पुत्र गौरव कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना इलाके के अलीनगर निवासी व्यास दास का पुत्र सन्नी कुमार शामिल था। इसके साथ ही लखीसराय के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव के निवासी बाबूलाल ठाकुर के 6 वर्षीय पुत्र पीयूष की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
इन जिलों में डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि इनके अलावा राज्य के बांका जिले के रजौन थाना इलाके में स्थित चकमुनिया गांव में पानी से भरे तालाब में नहाने गए 12 वर्षीय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि मुजफ्फरपुर में रविवार को दो लोगों की जान चली गई। वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाने के हुसैनी सरेह स्थितपोखरा गांव में एक बच्चे की की डूबने से जान चली गई। इसके साथ ही सारण में भी एक युवक की मछली मारने के दौरान डूबने से मौत हो गई और बेगूसगूराय में 2 बच्चियों ने नहाते समय पानी में डूबने से जान गंवा दी।