Columbus

अजमेर में भाजपा के जन आक्रोश कार्यक्रम से पहले हुआ हादसा:पोल गिरने से विधायक को आई चोट:हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन

🎧 Listen in Audio
0:00

सोमवार को बीजेपी के जन आक्रोश कार्यक्रम से पहले बड़ा हादसा हो गया दरअसल अजमेर सूचना केंद्र के बाहर आज होने वाले बीजेपी के जन आक्रोश कार्यक्रम के तय समय से पहले तेज हवा चलने लगी जिसकी वजह से कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए पोल अचानक नीचे गिर गए।

हादसे में वहां खड़े भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी को चोट आई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हादसे  की जानकारी ली। इसके अलावा पार्टी ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन चालकों को भी मुआवजा दिया है। हालाँकि जाल माल का नुकसान नहीं हुआ है

तेज हवा के चलने से गिरे पोल

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश भर में जन आक्रोश कार्यक्रम चला रही है। इसके चलते मंगलवार को भाजपा का अजमेर में सूचना केंद्र के बाहर भी कार्यक्रम होना था। दोपहर दो 2 बजे व्यवस्थाओं का जायजा लेने कार्यक्रम स्थल पर विधायक वासुदेव देवनानी, जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान तेज हवा चलने से पोल नीचे गिर गए। पोल नीचे खड़े विधायक और जिला अध्यक्ष पर गिरे। जिससे उनको मामूली चोटें आई। इसके बाद दोनों को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार लिए ले जाया गया।

Leave a comment