Dublin

America News : मैनहटन में 4 मंजिला कार पार्किंग गिरी 4, एक की मौत, बढ़ सकती है मरनेवालों की संख्या रेस्क्यू जारी

🎧 Listen in Audio
0:00

 मैनहटन में  4 मंजिला कार पार्किंग गिरी 4, एक की मौत, बढ़ सकती है मरनेवालों की संख्या रेस्क्यू  जारी 

मैनहट्टन में एक पार्किंग गैरेज गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, और पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद इमारत के मलबे में कई लोग फसें हो सकते हैं, जबकि दर्जनों गाड़ियां भी चकनाचूर हो गईं हैं। ड्रोन की तस्वीरों में गैरेज भरभराकर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। 

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, की बचाओ दल की टीमों ने इमारत के अंदर लोगों की तलाशी के लिए एक रोबोट कुत्ते और ड्रोन का इस्तेमाल किया है, क्योंकि पार्किंग एरिया पूरी तरह से अस्थिर है और बचा हुआ हिस्सा भी कभी भी गिर सकता है। 

वहीं CNN ने अपनी रिपोर्ट में FDNY यानी की चीफ ऑफ फायर ऑपरेशंस मिस्टर जॉन एस्पोसिटो के हवाले से कहा है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं मलबे में दबी हुई कारों के अंदर कहीं कोई फंसा ना हो।

Leave a comment