पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मोतिहारी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान जनता को संबोधित किया। इस दौरान भाषण देते हुए उन्होंने नीतीश कुमार का खुलकर पक्ष लिया। इसके साथ ही मांझी ने तेजस्वी यादव पर भी जमकर तंज कसा हैं।
मोतिहारी: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मोतिहारी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहां कि किसी भी सरकार का प्रमुख हेड मुख्यमंत्री होता है तो फिर यह नौकरी नीतीश कुमार के अलावा किस पदाधिकारी ने दी। बताया कि सरकार के दौरान कई विभाग पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास थे। अगर उनसे सवाल किया जाएं कि उन विभागों में उन्होंने कितने लोगों को नौकरियां दीं? तेजस्वी यादव लोगों के बीच ऐसा भ्रम फैला रहे कि उन्होंने कई लोगों को नौकरी दी है और चार सौ से अधिक सीट मिलने के बाद संविधान को ही बदल दिया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहां कि जनता को इस झूठ से सावधान रहने के साथ जागरूक होने की भी जरूरत है। पर्याप्त बहुमत मिलने के कारण ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया। जब उस समय ही आरक्षण को नहीं हटाया गया तो आगे भी ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. मांझी ने कहां कि विपक्ष की राजनीति परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। मांझी ने नीतीश कुमार के अलावा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर वाह-वाही की। इसके अलावा उन्होंने संविधान पर भी खुलकर बात की।
विपक्ष के लिए परिवार ही पहली और अंतिम पसंद है - मांझी
मांझी ने राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से जानपुल-स्टेशन रोड स्थित एक रिसार्ट में आयोजित जिला संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां कि देश को पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ नरेन्द्र मोदी जी के रूप में चमत्कारी नेतृत्व मिला है, जिनकी पहली और अंतिम प्राथमिकता देश और उसकी जनता है, लेकिन विपक्ष के लिए केवल परिवार ही पहली और अंतिम पसंद हैं। उन्होंने कहां कि आज संसार में भारत देश की प्रतिष्ठा और गौरव को बढ़ाने में मोदी जी ने अहम रोल निभाया हैं, जिसके कारण उनके चरण स्पर्श दूसरे राष्ट्राध्यक्ष भी करते हैं। उनके कारनामे का ही परिणाम है कि आज भारत विश्व की पांचवीं बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उबरकर सामने आया हैं।