मौसम विभाग की चेतावनी:आज से तीन दिन लगातार बारिश का बोलबाला, किसानो में फसल खराब होने का डर

मौसम विभाग की चेतावनी:आज से तीन दिन लगातार बारिश का बोलबाला, किसानो में फसल खराब होने का डर
image credit down to earth
Last Updated: 27 अप्रैल 2023

मौसम विभाग के अधिकारिओं ने सुचना दी है कि प्रदेश भर में बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सिस्टम सक्रिय हुआ है। सिस्टम सक्रिय होने से भीलवाड़ा, हाड़ौती, जैसलमेर, में तेज अंधड़ के साथ बारिश भी हुई है। वहीं पुरे प्रदेश शाम तक बदल छाए रहे। कोटा और बारां सहित आसपास के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है।

 

आसमानी बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत, एक घायल

राजसमन्द आमेट में आसमानी बिजली गिरने से बकरिया चराकर लौट रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वही झालावाड़ जिले के पनवाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक घायल हो गया। 30 साल का सद्दाम बिशनखेड़ी से चलेट सड़क पर डामरीकरण करने के लिए मशीन चला रहा था, तभी अचानक बिजली गिर गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। वैशाख के महीने में भी सावन की फुलझड़ी सी लगी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में अंधड़-बारिश अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में बारिश होने की सम्भावना हैं। वही किसानो को भी सचेत रहने के निर्देश दिए है। 

 

 

लगातार तीन दिन ओले के साथ तेज बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंधी-बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रेल से और बढ़ोतरी होगी। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर सम्भाग के कुछ भागों में दिनभर, तेज हवाएं चलेगी, बादल छायें रहेंगे, आंधी के साथ, हल्की बारिश होने की संभावना है।

28 से 30 अप्रेल के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की अधिक संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र थंडरस्टॉर्म, आंधी व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। आंधी बारिश के असर से तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने से गर्मी से राहत मिलेगी।

 

किसानों को सलाह

1 अनाज का सुरक्षित भंडारण करें, खुले में न रखें

2 तैयार फसल को भी ढककर रखें

3 रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए करें

4 बदल गरजे उस वक्त पेड़ के नीचे न रहें, सुरक्षित स्थान पर पहुंचें।

Leave a comment
 

Latest Columbus News