उदयपुर में शिकारी के पास से 4 खाले बरामद:आरोपी गिरफ्तार:इंटरनेशनल बाजार में करीब 70 लाख तक कीमत,

उदयपुर में शिकारी के पास से 4 खाले बरामद:आरोपी गिरफ्तार:इंटरनेशनल बाजार में करीब 70 लाख तक कीमत,
IMAGE CREDIT AMAR UJALA
Last Updated: 27 अप्रैल 2023

वन्य जीवाें से समृद्ध उदयपुर में इन दिनों शिकारी गैंग सक्रिय है। शिकारी गैंग ने कई जानवरों को मौत के घाट उतार दिया है। बुधवार काे ATS और SOG की टीम ने तेंदुओं का शिकार करने वाली गैंग का खुलासा किया है। टीम ने गोगुंदा में तेंदुओं की 4 खालों के साथ आरोपी (पड़ावली खुर्द) निवासी चूनाराम उर्फ सुनील पुत्र धन्नाराम गमेती (40) को गिरफ्तार किया।

हैरान कर देने वाली बात यह है कि चूनाराम 4 साल से चुना लगा रहा था। यानि शिकार कर खाल बेच रहा था, और स्थानीय पुलिस और वन विभाग काे इसकी भनक तक नहीं थी।इससे 20 दिन पहले 6 अप्रैल काे वन विभाग ने तेंदुए के नाखून और 20 कछुए बेचने वाले 4 आरोपियों काे गिरफ्तार किया था। उसका इनपुट भी दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने दिया था।

ATS को एक महीने पहले उदयपुर जिले के गोगुंदा में तेंदुओं की खालों की तस्करी होने की सुचना मिली थी। ATS तब से जांच में जुटी थी। बुधवार को SOG और ATS की टीम ने कार्रवाई करते हुए गोगुंदा से गुजर रहे एनएच-27 स्थित मजावड़ी चौराहे के पास चूनाराम काे रुकवाया। उसके पास से 2 छोटे व 2 बड़े तेंदुओं की खालें और एक बाइक जब्त की।

उसके बाद उसे गोगुंदा पुलिस थाने में लाया गया और वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई।प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ने पड़ावली खुर्द के जंगल में बंदूक से तेंदुओं का शिकार किया और खालें उतारकर घर में रख ली। चारों खालें एक ही पैंथर कुनबे की होने की संभावना जताई जा रही है। उसने खालाें काे प्लास्टिक के कट्टों में भर कर रखा था। बुधवार को वो उन्हें बेचने के लिए जा रहा था, तभी गिरफ्तार कर लिया गया।

 

शिकारी के साथ मिली भगत की आशंका..

वन विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आरोपी चूनाराम 4 साल से इलाके में तेंदुओं का शिकार कर रहा था। उस पर 6 माह से निगरानी रखी जा रही थी। ऐसे में जानकारी होने के बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं होने से मिलीभगत की आशंका को झुटलाया नहीं जा सकता।

 

अब अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने अब तक कितने वन्यजीवों काे मारा। किन लाेगाें काे खालें बेची। आरोपी चुनाराम से पूछताछ की जा रही है।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News