Delhi: दिल्ली में आज योगी-शाह की हाईलेवल मीटिंग, यूपी के आगामी उपचुनाव की दस सीटों को लेकर होगी चर्चा, प्रत्याशियों के नाम होंगे फ़ाइनल

Delhi: दिल्ली में आज योगी-शाह की हाईलेवल मीटिंग, यूपी के आगामी उपचुनाव की दस सीटों को लेकर होगी चर्चा, प्रत्याशियों के नाम होंगे फ़ाइनल
Last Updated: 13 अक्टूबर 2024

उपचुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर आज दिल्ली में चर्चा होगी। यह उम्मीद की जा रही है कि 20 अक्टूबर से पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा भी की जा सकती है।

BJP Meeting on UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव से पहले आज रविवार को दिल्ली में बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

कब हो सकते हैं यूपी के उपचुनाव?

 यह माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान 13 से 20 तारीख के बीच किया जा सकता है। यूपी में भाजपा ने हर सीट के लिए तीन से चार नामों का पैनल तैयार किया है। आज की बैठक में प्रत्याशी के पैनल पर चर्चा के बाद उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। उपचुनाव में बीजेपी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। यूपी बीजेपी उपचुनाव को लेकर इस बैठक में अपनी रणनीति निर्धारित करेगी। संगठन से जुड़े लोग भी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक से पूर्व, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

यूपी में 10 सीटों पर होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें सीसामऊ, फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी और कुंदरकी शामिल हैं। इनमें से फूलपुर, खैर, गाजियाबाद और मझवां सीटें पहले बीजेपी के पास थीं। मीरापुर सीट रालोद के हिस्से में थी। वहीं, 6 सीटों पर करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी और मझवां पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। अब समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में जुटी हुई है।

फूलपुर सीट पर 40 दावेदारों के बीच मुकाबला

उपचुनाव के चलते फूलपुर की सीट एक हॉट सीट बन गई है। यहां अब तक 40 दावेदार सामने चुके हैं, जिनमें पूर्व विधायक और शहर के कई प्रमुख बीजेपी नेता शामिल हैं। 2022 में यह सीट बीजेपी के कब्जे में थी, जहां से प्रवीण पटेल ने चुनाव में जीत हासिल की थी। 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी सीट खाली हो गई थी। कांग्रेस ने भी इस सीट पर चुनाव लड़ने की अपनी रुचि व्यक्त की है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News