दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में 28 दिसंबर को पार्टी नेता राहुल गांधी उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा के जरिए कांग्रेस जनता तक अपनी बात पहुंचाने के साथ ही आगामी चुनावी अभियान को तेज करने का प्रयास करेगी। सीमापुरी में इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। 28 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में राहुल गांधी दलित और मुस्लिम समुदाय के वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा उम्मीदवारों का चयन
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक मंगलवार, 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे प्रस्तावित हो चुकी है। इस बैठक में करीब 35 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।
इन बड़े नामों पर लग सकती है मुहर
इस चुनाव में कुछ चर्चित नामों के मैदान में उतरने की संभावना है। जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस वरिष्ठ नेता फरहाद सूरी को उम्मीदवार बना सकती है। वहीं, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत और मटिया महल से असीम अहमद खान के नामों पर चर्चा चल रही है। गौरतलब है कि देवेंद्र सहरावत और असीम अहमद खान आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं।
घोषणापत्र तैयार करने को लेकर बैठक
सोमवार को कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आगामी चुनावों के लिए घोषणापत्र तैयार करने के लिए एक बैठक आयोजित की। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी जनता से बातचीत कर उनके मुद्दों को घोषणापत्र में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा, "हम वही वादे करेंगे जिन्हें पूरा किया जा सके। कांग्रेस सिर्फ खोखली बातें नहीं करती।"
भाजपा और आप पर लगाए आरोप
देवेंद्र यादव ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "दोनों पार्टियां झूठे वादे कर रही हैं। पिछले 10 वर्षों में भाजपा और आप ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अधूरे वादों का ही परिचय दिया है।"
अमित शाह के बयान का विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब आंबेडकर पर दिए बयान की निंदा करते हुए उनके इस्तीफे और माफी की मांग की है। इसके विरोध में कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न जिलों में पदयात्रा आयोजित करेगी।