दिल्ली में मुफ्त बिजली का लाभ, सर्दियों में बढ़ते उपभोक्ताओं का प्रतिशत और उनके लिए नई उम्मीदें

दिल्ली में मुफ्त बिजली का लाभ, सर्दियों में बढ़ते उपभोक्ताओं का प्रतिशत और उनके लिए नई उम्मीदें
Last Updated: 15 अक्टूबर 2024

दिल्ली में मुफ्त बिजली को लेकर सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। हालिया जानकारी के अनुसार, गर्मियों में 30 प्रतिशत से भी कम बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलती है। दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को यह सुविधा मिलती है। सर्दियों में जहां 60% से अधिक उपभोक्ताओं का बिल जीरो आता है, वहीं गर्मियों में यह आंकड़ा घटकर 30% से भी कम हो जाता है।

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को निश्शुल्क बिजली मिलती है। यहां लगभग 60 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं।

सर्दी के मौसम में इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आता है। हालांकि, गर्मी के मौसम में यह आंकड़ा बदलने लगता है। जुलाई और अगस्त में 30 प्रतिशत से भी कम उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलता है।

राजनिवास के सूत्रों के अनुसार, ऊर्जा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गर्मियों और मानसून के मौसम में दिल्ली में 70 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता बिजली बिल भरते हैं। इनमें से 40 प्रतिशत लोग प्रति माह 2000 रुपये से अधिक का बिल का भुगतान करते हैं, जबकि केवल 28 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही कोई बिल नहीं आता है।

मुफ्त बिजली का लाभ: आंकड़े और खर्च का विश्लेषण

इस वर्ष मई के आंकड़ों के अनुसार, 59,36,466 उपभोक्ताओं में से 13,44,278 उपभोक्ताओं ने 2000 रुपये से अधिक का बिल का भुगतान किया है। निश्शुल्क बिजली प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या केवल 25,26,255 थी।

जून में मुफ्त बिजली पाने वाले उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 17 लाख और अगस्त में 16.72 लाख रह गई। हालांकि, सितंबर से शून्य बिल प्राप्त करने वालों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। वर्ष 2023-24 में बिजली उपभोक्ताओं की सब्सिडी पर कुल 5323.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

भाजपा निश्शुल्क बिजली रोकने की साजिश कर रही है: आप

आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली में गरीबों को मिल रही निश्शुल्क बिजली के खिलाफ है और इसे रोकने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रही है। पार्टी का कहना है कि भाजपा जनता को आप की सरकार से मिल रही सुविधाओं को रोकने में विफल रहने के बाद पूरी तरह से बौखला गई है।

आप ने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा चाहे जो भी कदम उठाए, लोगों को मिल रही निश्शुल्क बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं जारी रहेंगी। अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में आप सरकार ने देश में गरीबों को निश्शुल्क बिजली देने वाली पहली सरकार बनने का दावा किया है।

बिजली सब्सिडी पर आप लोगों को गुमराह कर रही है: भाजपा

दिल्ली भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी (आप) बिजली सब्सिडी और बिलों के मुद्दे पर दिल्लीवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार की बिजली सब्सिडी योजना का लाभ सिर्फ समाज के एक बहुत ही छोटे वर्ग को ही मिलता है।

उन्होंने बताया कि अधिकांश घरेलू और सभी व्यवसायिक उपभोक्ता देश में सबसे महंगी बिजली खरीदने के लिए मजबूर हैं। सरकार और निजी बिजली वितरण कंपनियाँ घरेलू उपभोक्ताओं से प्रति यूनिट लगभग 8 से 10 रुपये वसूल रही हैं, जिसमें बिजली खरीद समायोजन बिल (पीपीएसी), पेंशन अधिभार, स्थायी शुल्क और अन्य शुल्क शामिल हैं।

Leave a comment