वाराणसी: छात्रों के लिए खुशखबरी, दीन दयाल उपाध्याय के पास 100 बेड के मेडिकल कालेज को मिली मंजूरी

वाराणसी: छात्रों के लिए खुशखबरी, दीन दयाल उपाध्याय के पास 100 बेड के मेडिकल कालेज को मिली मंजूरी
Last Updated: 27 फरवरी 2024

वाराणसी: छात्रों के लिए खुशखबरी, दीन दयाल उपाध्याय के पास 100 बेड के मेडिकल कालेज को मिली मंजूरी 

केंद्र सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई करने और मरीजों को च्चस्तरीय इलाज की सुविधा मिल सके. इसलिए सरकार ने वाराणसी के पांडेयपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के पास 100 बेड का मेडिकल कालेज बनाने की मंजूरी दी हैं।

मेडिकल कालेज बनाने में 400 करोड़ रूपये होंगे खर्च

Subkuz.com के पत्रकार को प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज के निर्माण में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कालेज के लिए मेंटल जेल की 25 प्रतिशत जमीन और अस्पताल के आसपास की 14:36 एकड़ भूमि काम में ली जाएगी। मेडिकल कालेज बनाने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई करने और मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा प्रदान करना हैं। 

जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज का निर्माण कराने के लिए मीरजापुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरबी कमल सक्सेना को नोडल अधिकारी बनाया गया है. प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज के पास 100 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भी बनाया जाएगा। छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई करने में मदद 350 बेड के दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय को  भी लिया गया हैं।

इन क्षेत्रों को होगा फायदा

जानकारी के अनुसार पंडित दीन दयाल उपाध्याय वाराणसी के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डा. आरबी कमल ने बताया कि 100 बेड का मेडिकल कालेज बनाने की मंजूरी मिल चुकी है और मार्च में इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस मेडिकल कालेज का फायदा वाराणसी के पांडेयपुर, रोहनिया, राजतालाब, कछवां रोड और कछवां के लोगों को मिलेगा।

Leave a comment