हरियाणा के आईटीआई चौक के वीके न्यूरो केयर अस्पताल में शाम 7-8 बजे के बीच एयर कंडिशनर बॉक्स में ब्लास्ट होने के बाद पूरे अस्पताल में आग और धुआं फैल गया। स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने के बाद हादसे में घायल एक महिला की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
हिसार: प्रदेश के आईटीआई चौक स्थित वीके न्यूरोकेयर एंड ट्रामा रिसर्च अस्पताल में रविवार (२६ मई) शाम को आगजनी की घटना हो गई। अस्पताल में एयर कंडिशनर बॉक्स में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई और पूरे अस्पताल में धुआं फैल गया। इस घटना के बाद परिसर में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल गंभीर हालत वाले मरीजों को रेस्क्यू कर दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया। आग के कारण स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने से जींद जिला के रेवर गांव की रहने वाली मंजीत कौर धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई. बताया कि महिला को घटना वाले दिन सुबह ही अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
एसी में शार्ट सर्किट के कारण हुआ जोरदार ब्लास्ट
चिकित्सकों ने Subkuz.com के पत्रकार को बताया कि मंजीत कौर की मौत सड़क हादसे में सर पर लगी गंभीर चोट के कारण हुई है। वीके अस्पताल में आगजनी का हादसा शाम साढ़े सात बजे प्रथम तल पर आईसीयू के पास जनरल वार्ड के बाहर लगे एसी बॉक्स में शार्ट सर्किट होने के कारण जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के बाद एसी की तारों में भयंकर आग लग गई और गैलरी में रखा हुआ अन्य सामान भी जल गया। रद्दी गते और पॉलीथिन में लगी आग के कारण धुएं ने पूरे अस्पताल परिसर को अपनी आगोस में ले लिया। घटना समय आईसीयू व जनरल वार्ड में 18 गंभीर मरीज भर्ती थे। मौके पर मौजूद स्टाफ कर्मियों, सिक्योरिटी गार्ड ने मिलकर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला और तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया।
अग्निश्मन यंत्र नहीं चले
अस्पताल में आग लगने के बाद स्टाफ कर्मियों ने परिषर में मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया। स्टाफ कर्मियों ने बताया कि उस दौरान परिसर में लगाए अग्निशमन यंत्र जाम होने के कारण चल नहीं पाए। लेकिन सूचना मिलते ही तुरंत पाक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गईं थी। दमकल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया। सुरक्षा कर्मचारियों ने धुएं को बाहर निकालने के लिए प्रथम तल के कुछ कमरों के शीशों को तोड़ दिया।
पुलिस और रेहड़ी वालों ने की मदद
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद अर्बन एस्टेट थाना पुलिस फुर्ती के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई थी। अस्पताल के बाहर सब्जी, जूस और फास्ट फ़ूड की रेहड़ी लगाने वालों ने मरीजों को बाहर निकालने में चिकित्सा कर्मियों की सहायता की। पुलिस ने अन्य अस्पताल के स्टाफ कर्मियों के साथ मिलकर मरीजों को एंबुलेंस डालकर नजदीकि जिंदल अस्पताल में भर्ती करवाया। आगजनी की घटना में किसी जान माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं मिली हैं। डीएसपी संजीव कुमार शर्मा, अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर साधुराम सिंह अपनी टीम साथ पहुंचे। मौके पर पूर्व पार्षद जगमोहन कुमार मित्तल और हिसार संघर्ष समिति से जितेंद्र कुमार श्योराण भी अस्पताल में मरीजों का हलचाल जानने आए।