IT कर्मचारी के साथ हुआ फ्रॉड, डेटिंग वेबसाइट पर मिली लड़की ने ठगे 91.75 लाख रुपये

IT कर्मचारी के साथ हुआ फ्रॉड, डेटिंग वेबसाइट पर मिली लड़की ने ठगे 91.75 लाख रुपये
Last Updated: 13 जुलाई 2023

नाशिक के एक आईटी कर्मचारी के साथ लगभग 92 लाख रूपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है | IT कर्मचारी को डेटिंग वेबसाइट पर मिली एक लड़की से 91.75 लाख रुपये की ठगी की है। लड़की ने युवक को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी करने का वादा किया | तब लड़की ने कहा कि हमें अपनी शादी से पहले हमारे अच्छे भविष्य के लिए पैसा निवेश करना चाहिए। लड़की ने कहा वर्तमान समय में ट्रेडिंग से बेहतर निवेश का कोई प्लेटफार्म नहीं है | इसमें इन्वेस्ट का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की एक तो हमें return बहुत अच्छा मिलता हैं और आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। लड़की के निर्देश पर उस उसने ने लड़की के बैंक खाते में तीन बार में 91.75 लाख रुपये जमा कर दिए। बाद में, जब उसे अपने निवेश पर कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उसे ठगी का महसूस हुआ।

शादी के झांसे में आया IT कर्मचारी

हम यहाँ  गोपनीयता के कारणों से  युवक का असली नाम नहीं बता रहे हैं, लेकिन सरलता के लिए हम यहाँ उसका नाम रवि लिख रहे है। पुणे के देहु रोड स्थित आदर्श नगर में रहने वाले रवि ने शादी के लिए लड़की ढूंढने के लिए एक डेटिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाया था। यहां उसकी एक लड़की से बातचीत शुरू हुई जिससे उसे प्यार हो गया और लड़की ने रवि से शादी करने का वादा भी किया। शादी से पहले लड़की ने रवि से कहा कि हमें बेहतर भविष्य के लिए पैसे का निवेश करना चाहिए। लड़के को लड़की की बात पसंद आई और वह पैसे लगाने को तैयार हो गया और जब तक युवक को ठगी का अहसास होता, तब तक लड़की उसको ब्लॉक कर चुकी थी |

Leave a comment