झुंझुनूं: भतीजे पर लगा चाचा की मौत का आरोप, पिलानी के धिंधवा सर्किल की है घटना

झुंझुनूं: भतीजे पर लगा चाचा की मौत का आरोप, पिलानी के धिंधवा सर्किल की है घटना
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनूं: भतीजे पर लगा चाचा की मौत का आरोप, पिलानी के धिंधवा सर्किल की है घटना 

झुंझुनू के पिलानी क्षेत्र में बीती रात एक भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. हादसे को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गया। बताया गया है कि दोनों के बीच कई सालों से जमीन, मकान और संपत्तियों को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी भतीजा अंकित(धौलिया) हरियाणा का बड़ा बदमाश हैं. उसने कई बार रतन सिंह को मारने की धमकी दी।

किराए के घर में दिया घटना को अंजाम  

Subkuz.com को DSP शिवरतन गोदारा ने बताया कि मृतक रतन सिंह (40 वर्ष) रविवार को अपने भांजे के पास किसी काम से गया था. उसका भांजा पिलानी के धींधवा सर्किल के पास किराए के मकान में रहता था, देर रात होने पर भांजे के कहने पर वह उसके पास ही सो गया था. रात को करीब 12 बजे रतनसिंह का भतीजा अंकित उसके मकान पर आया और जोर जोर से गेट खटखटाने लगा. दरवाजे को खटखटाने से रतनसिंह की आँख खुली तो वह डर गया. गुस्से में आकर अंकित ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ दिया और अंदर जाकर अपने चाचा पर गोली चला दी. गोली रतन सिंह के सीने में लगने से उसी समय उसकी मौत हो गई. अपराधी अंकित घटना को अंजाम देकर अपने दोस्तों के साथ वहां से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार रतनसिंह के भांजे सचिन ने पुलिस थाने में इस घटना की सुचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक रतन सिंह की बॉडी को पिलानी के अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। सचिन की सुचना पर रात को ही चिड़ावा के DSP शिवरतन ने घटना स्थल का मुआयना किया। जांच के बाद वारदात वाले फ्लेट को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया।

जमीन-जायदाद को लेकर चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक मृतक रतन सिंह की पत्नी नीरजा देवी ने बताया कि उनका परिवार हरियाणा का रहने वाला था. रतन सिंह परिवार के साथ गांव में खेतीबाड़ी का काम करता था. कई दिनो से चाचा और भतीजे के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. अंकित ने अपने चाचा जमीने छीन ली. तथा उसके रोज-रोज के टॉर्चर से परेशान होकर रतन सिंह का पूरा परिवार पिलानी आकर किराए के मकान में रहने लगा।

पुलिस ने बताया कि रतन सिंह पिलानी में किराए के मकान में रहकर, बोलेरो गाड़ी चलाकर जीवनयापन करता था. लेकिन अपराधी अंकित ने विवाद के चलते उसकी बोलेरो गाड़ी लेकर फरार हो गया था, जिसकी शिकायत थाने में करवाई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द आरोपी अंकित और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment