केशव मौर्य का नया नारा; 'बंटेंगे तो कटेंगे', एक दिन पहले खुद को किया था अलग

केशव मौर्य का नया नारा; 'बंटेंगे तो कटेंगे', एक दिन पहले खुद को किया था अलग
Last Updated: 6 घंटा पहले

केशव मौर्य ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों में उभरे नारे- 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे'- सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं। भारतीय जनता पार्टी में न कभी मतभेद था, न है, और न ही भविष्य में होगा।'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे से किनारा करने के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अब इस नारे का समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का संदेश स्पष्ट है - 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे'।

भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा'

केशव मौर्य ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों में उभरे नारे - 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे' - हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं। भाजपा में न तो कभी मतभेद थे, न हैं, और न ही भविष्य में होंगे।'

उन्होंने कहा, 'यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है। भाजपा का नारा "एक रहेंगे, तो सुरक्षित रहेंगे" है। लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकता से क्यों परेशानी हो रही है? अगर उन्हें यह दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो उन्हें इलाज करवाना चाहिए और दवा ले लेनी चाहिए।'

बंटेंगे तो कटेंगे' से खुद को किया अलग

 मंझवा उपचुनाव के प्रचार के दौरान आजतक से विशेष बातचीत करते हुए केशव मौर्य ने मुख्यमंत्री के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर अपनी राय देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता यह बयान मुख्यमंत्री ने किस संदर्भ में दिया है, इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया नारा 'सबका साथ, सबका विकास' और 'एक है तो सेफ है' हमारे लिए महत्वपूर्ण है और यही हमारा असली नारा है।

केशव मौर्य ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बातें निश्चित रूप से सोच-समझकर कही गई होंगी। किस संदर्भ में उन्होंने ये बातें की हैं, इसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन इस पर मेरी कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News