पहलगाम हमले के बाद वैष्णो देवी भवन की सुरक्षा बढ़ाई गई। श्राइन बोर्ड ने AI कैमरे, ICCC सेंटर और डिजिटल वेरिफिकेशन जैसे सख्त कदमों पर मुहर लगाई।
Mata Vaishno Devi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में कटड़ा स्थित श्री माता वैष्णो देवी भवन पर भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
श्राइन बोर्ड की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक आयोजित
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार को कटड़ा में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने की। इसमें सुरक्षा एजेंसियों, सेना, खुफिया तंत्र और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मई तक कटड़ा में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा शुरू
बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए मई के पहले सप्ताह तक कटड़ा में एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र आपातकालीन स्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
उन्नत तकनीक जैसे AI आधारित निगरानी सिस्टम का उपयोग
श्राइन बोर्ड ने बताया कि भवन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए AI तकनीक आधारित जेस्चर और फेस रिकग्निशन कैमरों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए 700 से अधिक CCTV कैमरों का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल नजर रखी जा सकेगी।
पहचान की पुष्टि के लिए पोर्टर और टट्टू वालों का वेरिफिकेशन
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भवन में सेवाएं देने वाले पिट्ठू और टट्टू वालों की पहचान की पुष्टि की जाएगी ताकि छद्म पहचान का खतरा न रहे। केवल प्रमाणित सेवा प्रदाताओं को ही तीर्थस्थल पर प्रवेश मिलेगा।
सुरक्षा के अन्य उपाय भी अपनाए जाएंगे
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ड्रोन निगरानी, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती, मेटल डिटेक्टर, अंडर व्हीकल मिरर, एक्स-रे बैगेज स्कैनर और जियो-फेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीकों को भी शामिल किया जा रहा है।