Nagpur violence: छावा फिल्म से भड़का आक्रोश, नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस की प्रतिक्रिया

🎧 Listen in Audio
0:00

औरंगजेब की कब्र विवाद के बाद नागपुर में हिंसा भड़की, महाल-हंसपुरी में झड़प और पत्थरबाजी हुई। कई घर-दुकानें जलीं। सीएम फडणवीस ने कहा, हिंसा पूर्व नियोजित थी।

Nagpur violence: महाराष्ट्र का नागपुर हिंसा की आग में जल उठा है। औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद नागपुर के महाल और हंसपुरी इलाकों में दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की और कई घरों, दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस मामले पर अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।

हिंसा पूर्व नियोजित थी: फडणवीस

सीएम फडणवीस ने इस हिंसा को योजनाबद्ध करार दिया है। उन्होंने कहा कि दंगे अचानक नहीं भड़के, बल्कि यह सब पहले से सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म छावा ने औरंगजेब को लेकर लोगों के भीतर पहले से मौजूद आक्रोश को और भड़का दिया। हालांकि, उन्होंने सभी से महाराष्ट्र में शांति बनाए रखने की अपील की।

पुलिस पर हमला बर्दाश्त नहीं

फडणवीस ने साफ कहा कि पुलिस पर हुए हमले को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दंगाईयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से हिंसा का खुलासा

इस हिंसा के कई वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें उपद्रवियों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते और पत्थरबाजी करते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के प्रदर्शन का विरोध कर रहे लोगों के बीच झड़प के दौरान हिंसा भड़की। इसके बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया और कई इलाकों में तनाव फैल गया।

रिहायशी इलाकों में उपद्रव

पुलिस के मुताबिक, बीती रात करीब 10:30 बजे से 11:30 बजे के बीच ओल्ड भंडारा रोड के पास हंसपुरी इलाके में झड़प हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उग्र भीड़ ने कई वाहनों को आग लगा दी और घरों में तोड़फोड़ की। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शाम करीब 7:30 बजे चिटनिस पार्क के पास ओल्ड हिसलोप कॉलेज क्षेत्र में अचानक भीड़ घुस आई और घरों पर पथराव करने लगी।

Leave a comment