Kullu News: निजि काम में इस्तेमाल हो रही सरकारी सीमेंट, विजिलेंस की टीम ने किया पर्दाफाश; प्रशासन पर उठी उंगली

Kullu News: निजि काम में इस्तेमाल हो रही सरकारी सीमेंट, विजिलेंस की टीम ने किया पर्दाफाश; प्रशासन पर उठी उंगली
Last Updated: 22 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू स्थित बंजार क्षेत्र में निजि काम के लिए सरकारी सीमेंट का उपयोग किया जा रहा था। विजिलेंस डिपार्टमेंट (सतर्कता विभाग) की टीम ने तहकीकात रेट हुए एक स्थान पर दबिश दी तो मौके पर सरकारी सीमेंट के भरे हुए 95 बैग और 28 खाली बैग बरामद हुए। बताया कि इतनी ज्यादा मात्रा में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल करना बहुत शर्म की बात है. विभाग ने इस मामले में सरकारी कर्मचारियों पर उंगली उठाई हैं।

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सतर्कता विभाग (विजिलेंस डिपार्टमेंट) की टीम ने बंजार के देउठा क्षेत्र में सरकारी सीमेंट के निजी कार्य में इस्तेमाल का पर्दाफाश या भंडाफोड़ (Busted) किया है। सतर्कता की टीम ने तहकीकात के दौरान दबिश देते हुए मौके पर सरकारी सीमेंट के भरे हुए 95 बैग और 28  खाली बैग बरामद (Found) किए हैं। इस मामले के तहत विजिलेंस ने देउठा पंचायत की सचिव के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की तहकीकात करना आरंभ कर दिया हैं।

मकान बनाने में हो रहा सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने Subkuz.com को बताया कि गुप्त व्यक्ति ने सूचना दी कि बंजार के देउठा गांव में एक नया मकान बनया जा रहा है, जिसमे लिंटर डालने के लिए सरकारी सीमेंट काम में ली जा रही है। इस सूचना के बाद विजिलेंस टीम ने तुरंत देउठा गांव में दबिश दी और पाया कि वहां सही में लैटल डालने का कार्य चल रहा था। इस काम में सरकारी सीमेंट का ही इस्तेमाल किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार यह निर्माणाधीन मकान देउठा पंचायत के सचिव का है। इतनी ज्यादा मात्रा में सरकारी सीमेंट का प्रयोग करना बहुत ही शर्म की बात है। विजिलेंस टीम ने बताया कि यह सब सरकारी कर्मचारी की सांठ-गांठ के कारण ही हो पाया है. विजिलेंस की टीम तहकीकात कर रही है की यह सरकारी सीमेंट किस सरकारी निर्माण कार्य के लिए पास (स्वीकृत) हुई थी।

विभाग द्वारा सरकारी कर्मचारी से की जाएगी पूछताछ

जानकारी के अनुसार कुल्लू के विजिलेंस डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) अजय कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार दबिश देने पर बंजार में सरकारी सिमेंट के 95 भरे हुए कट्टे और 28 बैग खाली मिले। यह सीमेंट कहां से आई, किस लिए आई और इस मामले में कौन-कौन लोग शामिल है इसकी तहकीकात की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस मामले से जुड़े सरकारी कर्मचारीयों से भी पूछताछ की जाएगी।

Leave a comment