Mumbai: पाकिस्तानी महिला के चक्कर में आकर युवक ने देश से की गद्दारी, भारत की खुफिया जानकारी करता था लीक; ATS ने दबोचा

Mumbai: पाकिस्तानी महिला के चक्कर में आकर युवक ने देश से की गद्दारी, भारत की खुफिया जानकारी करता था लीक; ATS ने दबोचा
Last Updated: 13 मार्च 2024

Mumbai: पाकिस्तानी महिला के चक्कर में आकर युवक ने देश से की गद्दारी, भारत की खुफिया जानकारी करता था लीक; ATS ने दबोचा 

भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान महिला को लीक करने के आरोप में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक टीम एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (Anti-Terrorism Squad - एटीएस ) ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है. स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर के पद पर काम करने वाला 32 साल का आरोपी पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी परसन आफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ ) को भारत की जानकारी लीक कर रहा था।

मुंबई: पाकिस्तानी महिला के चक्कर में स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर के पद पर काम करने वाला कल्पेश कुमार बाइकर भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी परसन आफ इंडियन ओरिजिन को लीक करता था. इस मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक टीम (एटीएस) ने कल्पेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मझगांव डॉकयार्ड से अरेस्ट किया। एटीएस ने आरोपी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया हैं।

पाकिस्तानी महिला एजेंट को दी जानकारी

Subkuz.com के पत्रकार को अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी मुख्य तौर पर पाकिस्तान की रहने वाली एक महिला एजेंट को भारत की खुफिया जानकारियां लीक कर रहा था। जानकारी के मुताबिक युवक नवंबर 2021 के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से महिला एजेंट के करीब (संपर्क) आया।

अधिकारियों ने बताया कि भारत की जानकारी देने के बदले युवक को पैसे भी मिलते थे। बयान में आरोपी ने पूछताछ में बताया कि महिला ने फेसबुक और वॉट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान खुफिया ऑपरेटिव एजेंसी (पीआईओ) से सम्पर्क करवाया था और वॉट्सऐप चैट पर उनसे बात होती थी।

महिला ने युवक को अपने जाल में फसाया

जानकारी के अनुसार एटीएस अधिकारियों ने बताया कि युवक ने पाकिस्तानी एजेंट को लीक की गई पूरी जानकारी का विवरण नहीं दिया है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि  कल्पेश कुमार बाइकर साल 2014 में मझगांव शिपबिल्डर्स में सलेक्ट हुए थे. वह अलीबाग के पोयनाड क्षेत्र का निवासी है. बाइकर ने   केईएसएनएन (KESNN) हाई स्कूल, जूनियर कॉलेज और आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) अलीबाग से फिटर ट्रेड से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की हैं।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्पेश को पाकिस्तानी महिला एजेंट ने अपने प्यार के जाल में फंसाया था. उसके बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क करवाया और पैसे के बदले में अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए उत्साहित कर दिया। ऐसा ही एक मामला  पिछले साल दिसंबर महीने में भी हुआ था, जब महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने 24 वर्षीय गौरव कुमार पाटिल को एक खुफिया एजेंट के साथ गोपनीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

Leave a comment