Rajasthan: दिल्ली-Mumbai एक्सप्रेस हाइवे पर सड़क हादसा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार के सामने आई नील गाय

Rajasthan: दिल्ली-Mumbai एक्सप्रेस हाइवे पर सड़क हादसा, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार के सामने आई नील गाय
Last Updated: 06 जून 2024

राजस्थान में बुधवार रात को दौसा-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। उनकी कार के सामने नीलगाय आने से यह एक्सीडेंट हुआ। फ़िलहाल, नेता टीकाराम का दौसा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दौसा एक्सीडेंट: राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। यह भयानक एक्सीडेंट बुधवार रात को उनकी कार के सामने गाय के आने की वजह से हुआ। हादसे में जूली के लेफ्ट हाथ में फैक्चर हुआ है। हादसे के बाद नेता जूली को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जयपुर जा रहे थे नेता टीकाराम

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार यानि 5 जून की रात करीब 10 बजे की बताई गई। प्रतिपक्ष नेता टीकाराम एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना दौसा के दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेसवे स्थित भांडारेज इंटरचेंज के पास घटी। उन्होंने मिडिया को बताया कि कार के आगे अचानक से नीलगाय गई थी। जब कुछ समझ पाते कार गाय से टकरा गईऔर ये हादसा हो गया।

जिला अस्पताल में कराया भर्ती

नेता टीकाराम ने subkuz.com टीम से बातचीत करते हुए बताया कि इस हादसे के तुरंत बाद ही कार के एयर बैग ओपन हो गए, जिस वजह से किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे, फ़िलहाल सभी सुरक्षित हैं। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीकाराम जूली को दौसा के जिला रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनके हाथ में  फैक्चर बताया है जिसके लिए प्लास्टर बांधा। उसके बाद बैठक के लिए उन्हें जयपुर रवाना किया गया।

 

Leave a comment
 

Latest News