Uttrakhand Road Accident: हाईवे पर ट्रैक्टर और हल्द्वानी डिपो की बस में जोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, परिचालक की दर्दनाक मौत

Uttrakhand Road Accident: हाईवे पर ट्रैक्टर और हल्द्वानी डिपो की बस में जोरदार टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, परिचालक की दर्दनाक मौत
Last Updated: 06 जून 2024

नैनीताल में रोडवेज के हल्द्वानी डिपो की बस बुधवार रात उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में हाइवे के किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। हादसा इतना ज्यादा भयंकर था कि बस आगे से चकनाचूर हो गई। इस हादसे में परिचालक की भी मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए।

हल्द्वानी: रोडवेज के हल्द्वानी डिपो की बस ने बुधवार (5 जून|) रात को उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में हाइवे के किनारे खड़े लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस कादसे में परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई और चालक समेत 13 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी 

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद हल्द्वानी से रोडवेज के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। रोडवेज की एक बस हल्द्वानी मंगलवार रात नौ बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। उस समय बस में मात्र 24 यात्री सवार थे। रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब बिलासपुर में चड्ढा पेपर मिल के के समीप खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में बस ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी। हल्द्वानी डिपो के एआरएम (सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक) सुरेंद्र कुमार बिष्ट का ने बताया कि ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा होने के कारण यह हादसा हुआ हैं।

बताया कि बस की रफ्तार काफी ज्यादा होने के कारण बस के अगले हिस्से के परखच्चे ही उड़ गए। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी मदद की। पुलिस भी आ गई। इस हादसे में बस के परिचालक मनीष कुमार मिश्रा उजाला नगर हल्द्वानी के रहने वाले और चालक तिवारी नगर लालकुआं के रहने वाले महेश कुमार सिंह के अलावा बस में सवार12 यात्रियों को भी गंभीर चोट आई।

बताया कि मनीष कुमार की हालत गंभीर होने के कारण तुरंत उसे रामपुर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन मुरादाबाद पहुंचने से पहले ही उसकी जान निकल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह एआरएम सुरेंद्र कुमार बिष्ट, हल्द्वानी डिपो इंचार्ज डीएन कुमार जोशी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। चालक महेश कुमार के पांव में फ्रैक्चर आया है। निगम उसके उपचार का खर्चा उठाएगा और पूरी सैलरी भी देगा।

हादसे में घायल लोग

Subkuz.com ने बताया कि सड़क हादसे में दिल्ली की रहने वाली नंदिनी देवी, दीपांशु कुमार, आदित्य कुमार, आशीष कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार, नेहा कुमारी, बरेली के रहने वाले अरबाज खान, दिनेशपुर की रहने वाली चंपा मंडल, करन कुमार, रुद्रपुर के रहने वाले प्रभु यादव, नैनीताल की रहने वाली राधा देवी घायल हो गई।

Leave a comment
 

Latest Columbus News