गोरखपुर: पीएम मोदी 32 अमृत भारत स्टेशन और 111 पुलों का करेंगे शिलान्यास, अधिकारीयों ने की तैयारी तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर रेलवे के चिह्नित 32 अमृत भारत स्टेशन और 111 रोड ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज का शिलान्यास कर देश को उपहार देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर के चयनित सभी अमृत भारत स्टेशनों का शिलान्यास और नवनिर्मित पुलों और लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन का लोकार्पण कर सकते हैं।
Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग का स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. बताया है कि पूर्वोत्तर रेलवे में 505 अमृत भारत स्टेशन है लेकिन कुल 58 स्टेशन चिन्हित किए है. जिनमें गोरखपुर और देवरिया सहित 13 स्टेशनों का शिलान्यास प्रधानमंत्री पहले ही कर चुके हैं।
स्टेशन निर्माण के लिए 4355 करोड़ रूपये स्वीकृत
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को गोरखपुर जंक्शन की तथा 5 अगस्त 2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्ती और देवरिया सहित 12 स्टेशनों की पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी थी. अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए लगभग 4355 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है. सरकार द्वारा निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 1 फरवरी 2024 के बजट में 345.50 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया हैं।
अधिकारीयों ने बताया कि गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिह्नित 32 अमृत भारत स्टेशनों और आनंदनगर व खलीलाबाद स्टेशन के शिलान्यास की तैयारी भी तेज हो गई है. स्टेशनों का विकास लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जाएगा तथा कई वर्षो तक सुरक्षित रहेंगे।
बताया कि स्टेशनों को स्थानीय कला और संस्कृति अनुरूप तैयार किया जाएगा। स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर वेटिंग हाल और प्रसाधनों का निर्माण होगा। लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। स्टेशनों की सुंदरता के लिए आकर्षक लाइटिंग लगाई जाएगी।
पीएम करेंगे 111 रोड ओवर ब्रिज और अंडरब्रिज का शिलान्यास
अधिकारीयों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशनों के शिलान्यास के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के 111 आरओबी (Road या Railway Over Bridge) और आयूबी (अंडरपास) का लोकार्पण भी करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के 111 आरओबी और आरयूबी आम लोगों की सुविधा के लिए बनकर तैयार हो गए है. मोदी सरकार ने 2024 के बजट में 202 रेलवे क्रासिंग पर रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज बनाने के लिए पर्याप्त धन आवंटित की हैं।
अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी सरकार पुलों के निर्माण के लिए 442.31 करोड़ रुपये तथा योगी सरकार ने 1350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. रेल मंत्रालय ने फाटकों पर 36 आरओबी और 166 आरयूबी निर्माण की स्वीकृति दी है. जिसमें गोरखपुर के नकहा जंगल 5 ए और 6 ए रेलवे क्रासिंग पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. सरकार द्वारा घोषित 1792.31 करोड़ रुपये से पुल निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। तथा जल्द ही लोगों का आवागमन सरल हो जाएगा।