पटना: राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर उठाया सवाल, कहां- छोटी सी उम्र में कैसे बन गए करोड़पति?

पटना: राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर उठाया सवाल, कहां- छोटी सी उम्र में कैसे बन गए करोड़पति?
Last Updated: 27 फरवरी 2024

पटना: राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर उठाया सवाल, कहां- छोटी सी उम्र में कैसे बन गए करोड़पति?

बिहार में लोकसभा चुनाव अभियान तेज है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राज्य भर की यात्रा कर रहे है. उनकी सभा में लोगों का हुजूम (भीड़) उमड़ रहा है. इसको देखते हुए सत्ता पक्ष ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया है. जदयू (जनता दाल यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन रविवार को Subkuz.com की मिडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहां कि स्कूली जीवन में बिना काम-काज के करोड़पति बनने का नुस्खा बिहार के युवाओं को क्यों नहीं बताते तेजस्वी यादव?

जानकारी के अनुसार राजद (राष्ट्रीय जनता दाल - RJD) के युवराज हर दिन छाती पीट-पीट कर नीतीश सरकार के कामों को तो अपना बताते है, लेकिन छोटी उम्र में ही करोड़पति कैसे बन गए? इस सवाल पर उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है. तेजस्वी यादव के पास ऐसी कोनसी जादू की छड़ी है जिसे घुमाते ही लोग अपने पुरखों की जमीन उनके नाम कर देते है और दिल्ली में करोड़ों का फ्लैट कौड़ियों के भाव मिल जाता हैं।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 'शब--बरात' की मुबारकबाद दी

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश के मुसलमानों को शब--बरात की मुबारकबाद दी। नेताओं ने बताया कि 'शब--बरात' का त्योहार मुसलमानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. शब--बरात की रात विशेष इबादत वाली होती हैं।

बताया की इस त्यौहार के मौके पर लोग पूरी रात जाग कर अल्लाह की मेहरबानी के लिए इबादत करते है और अपने पूर्वजों को याद करके उन्हें जनत नसीब हो उसकी दुआ करते है. शब--बरात की रात इबादत के दौरान मुल्क और इसमें रहने वाले लोगों के बीच मोहब्बत बढ़े ऐसी कामना भी करते है. नेताओं ने बताया कि शब--बरात पाक पवित्र दिन हैं।

जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, मनोज कुमार रंझा, संजय कुमार यादव, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्तिकांत सिंह यादव और एजाज अहमद ने भी शब-ए-बरात के मौके पर बिहार और मुल्क के मुस्लिम-भाई बहनों को इस त्यौहार की मुबारकबाद दी।

 

 

Leave a comment