भारत में 5G यूजर्स की बाढ़! 2028 तक आंकड़ा पहुंचेगा 77 करोड़

🎧 Listen in Audio
0:00

भारत में 5G नेटवर्क के विस्तार का असर अब आंकड़ों में भी दिखने लगा है। दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश में प्रति यूजर औसत 5G डेटा खपत 40 जीबी तक पहुंच गई है। अगले तीन सालों में 5G यूजर बेस 2.65 गुना बढ़कर करीब 77 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। रिपोर्ट बताती है कि 2024 में 5G यूजर्स की संख्या 29 करोड़ थी, जो 2028 तक 77 करोड़ होने का अनुमान है। 5G और 4G डेटा की बढ़ती खपत से भारत डिजिटल क्रांति की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

5G डेटा ट्रैफिक में तीन गुना बढ़ोतरी

नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (MBiT) रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में पूरे भारत में 5G डेटा ट्रैफिक में सालाना तीन गुना की वृद्धि दर्ज की गई। खास बात यह है कि मेट्रो शहरों की तुलना में बी और सी टियर सर्किलों में 5G डेटा खपत में ज़्यादा इज़ाफा देखने को मिला। इन इलाकों में 5G डेटा खपत क्रमशः 3.4 गुना और 3.2 गुना बढ़ी है। यह आंकड़े बताते हैं कि भारत के ग्रामीण और छोटे शहरों में भी 5G टेक्नोलॉजी तेज़ी से अपनाई जा रही है।

मेट्रो शहरों में बढ़ रहे 5G यूजर्स

नोकिया रिपोर्ट के अनुसार, मेट्रो सर्किलों में 5G डेटा उपयोग का कुल मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा में योगदान 2023 में 20 प्रतिशत था, जो 2024 में बढ़कर 43 प्रतिशत तक पहुंच गया। वहीं, 4G डेटा की खपत में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट बताती है कि प्रति ग्राहक औसत डेटा खपत 2024 में 27.5 गीगाबाइट्स तक पहुंच गई, जो पिछले पांच वर्षों में 19.5 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रही है।

5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) से बढ़ रही डेटा खपत

रिपोर्ट के अनुसार, 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे डेटा खपत भी तेज़ी से बढ़ रही है। FWA यूजर्स औसत मोबाइल डेटा यूजर की तुलना में 12 गुना अधिक डेटा का उपभोग कर रहे हैं। यह तकनीक न सिर्फ शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट एक्सेस को आसान बना रही है।

5G उपकरणों की संख्या हुई दोगुनी

नोकिया इंडिया के प्रौद्योगिकी एवं समाधान प्रमुख (मोबाइल नेटवर्क) संदीप सक्सेना ने कहा कि 2024 में भारत में सक्रिय 5G उपकरणों की संख्या सालाना आधार पर दोगुनी होकर 27.1 करोड़ तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा बताता है कि आने वाले समय में 5G नेटवर्क और तेज़ी से विस्तार करेगा और इंटरनेट कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Leave a comment