रोहतक के ड्रेन में डाला केमिकल, 10 पशुओ की हुई मौत

रोहतक के ड्रेन में डाला केमिकल, 10 पशुओ की हुई मौत
Last Updated: 14 जून 2023

हरियाणा के रोहतक के ड्रेन नंबर 8बी में अज्ञात लोगो ने कुछ ज्वलनशील पदार्थ दाल दिया जिसके कारण पानी के संपर्क में आने से 500 से भी ज्यादा पशुधन का नुक्सान हुआ | रोहतक के बखेता गांव में 500 से भी ज्यादा गाय भैस इस पानी के संपर्क में आने से झुलस गए और 10 पशुओ की अब तक मृत्यु हो चुकी हैं | गांव के कुछ लोगो के भी संपर्क में आने से उनकी त्वचा का नुकसान होने लग गया और रिएक्शन के साथ साथ स्किन एलर्जी भी होने लग गयी हैं |

ग्रामीण व पशु हुए केमिकल के शिकार

ग्रामीणों का कहना था की किसी ने ड्रेन में पीछे से ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इसके बाद जब प्रशासन ने ड्रेन में पानी छोड़ा तो सभी ग्रामीण अपने पशुओ को लेकर ड्रेन में गए और वहा अपने पशुओ को नहलाया, पानी पिलाया जिस दौरान वे इस केमिकल से झुलस गए।  क्युकी ड्रेन  में ग्रामीण भी गए थे जिसके कारन उन्हें भी स्किन समबन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। 

Leave a comment