Columbus

नीट परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, उत्तरप्रदेश में छात्राओं का रहा दबदबा

🎧 Listen in Audio
0:00

नीट 2023 में यूपी के सबसे ज्यादा अभ्यार्थी  सफल रहे और इस परीक्षा में 2.40 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया उसमे से 1.39 लाख विद्यार्थी ही सफल हुए | एनडीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एमबीबीएस, बीडीएस, B.A, एम एस बी एच ए एम एस और बी ए एस एम एस जैसे चिकित्सा पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए हुई नीट 2023 परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार मध्य रात्रि को जारी कर दिया गया | इस परीक्षा में एक बार फिर यूपी के छात्रों का दबदबा रहा और यूपी के छात्रों ने सबसे ज्यादा सफलता हासिल की | देश भर में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश 1 लाख 39 हज़ार 961 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल रहे और कटऑफ 602 तय की गई है |

सफल अभ्यर्थी प्रदेश में उपलब्ध 8528 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे और 7 मई को लखनऊ के 45 परीक्षा केंद्र समेत प्रदेश भर के कई जिलों में इस परीक्षा के केंद्र बनाए गए थे | परीक्षा में कुल 267383 विद्यार्थी शामिल हुए थे और उत्तर प्रदेश के शुभम बंसल टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब रहे और 715 अंक के साथ उनकी ऑल इंडिया  रैंकिंग रही थी, वही ओबीसी केटेगरी के शिवम पटेल 710 अंक के साथ  तीसरी रैंक हासिल करने में कामयाब रहे | इसके अलावा 41 व और 42 वें नंबर पर भी यूपी के छात्र रहे और 710 अंक के साथ वैभव सीना 41वी रैंक और अली 42वी रैंक हासिल करने में सफल हुई |

Leave a comment