सीकर: कैंपर लूट का इनामी आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए था इनाम, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में अगस्त 2022 में कैंपर गाड़ी लूट की घटना के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. उद्योग नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि अगस्त 2022 में पीड़ित अंकित यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया कि वह सीकर शहर के पिपराली रोड पर स्थित PCC कोचिंग के पास किराए के मकान में रहता है। रात के समय 9 बजे के लगभग यूबी फ्लैट में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में रामा Tea center के पास अचानक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट गाड़ी उसकी कैंपर के सामने आकर रुकी और उसे रोक लिया. गाड़ी से तीन-चार बदमाश उतरकर उसके साथ मारपीट करने लगे. उसके बाद बन्दुक दिखाकर कैंपर गाड़ी की चाबी छीन ली. आरोपियों ने उसे स्विफ्ट में बैठाकर पैसों की मांग की लेकिन पीड़ित अंकित के पास पैसे नहीं होने के कारण बदमाशों ने मारपीट करके थोड़ी दूर ले जाकर गाड़ी से उतार दिया. आरोपी कैंपर गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गए थे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई बार आरोपी के संभावित स्थानों पर रेड की लेकिन आरोपी नहीं मिले. उसके बाद पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम रखा. पुलिस ने इनामी आरोपी हरियाणा निवासी प्रवीण को अज्ञात व्यक्ति की सुचना पर सीकर शहर से गिरफ्तार किया. मामले के अन्य आरोपी की तलाश जारी है, पुलिस अभी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।