Supreme Court Judge: सुप्रीम कोर्ट में जज की संख्या में हुआ इजाफा, मणिपुर से मिला पहला और नया जज, जानें कौन हैं जस्टिस कोटिश्वर सिंह

Supreme Court Judge: सुप्रीम कोर्ट में जज की संख्या में हुआ इजाफा, मणिपुर से मिला पहला और नया जज, जानें कौन हैं जस्टिस कोटिश्वर सिंह
Last Updated: 18 जुलाई 2024

सुप्रीम कोर्ट में जज की संख्या में इजाफा हो गया हैं. कॉलेजियम ने जस्टिस कोटिश्वर सिंह के नाम की सिफारिश करते हुए कहां था कि शीर्ष कोर्ट में इनकी नियुक्ति होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों ला प्रतिनिधित्व करने वाला मिल जाएगा। बता दें कोटिश्वर मणिपुर के सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने वाले पहले न्यायाधीश बन चुके हैं।

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे एन कोटिश्वर सिंह और मद्रास हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर महादेवन ने गुरुवार (18 जुलाई) एक साथ सुप्रीम कोर्ट के जज रूप में शपथ ग्रहण की। बता दें कि अब देश के शीर्ष कोर्ट में सीजेआई सहित जजों की कुल संख्या 34 हो चुकी है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट को मणिपुर राज्य से जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह के रूप में पहला और नया जज भी मिला हैं।

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान दोनों जजों को पद की शपथ दिलाई। जानकारी के मुताबिक जस्टिस एएस बोपन्ना और अनिरुद्ध बोस के रिटायर होने के बाद दो पद खाली हो गए थे।

कॉलेजियम ने की सरकार से सिफारिश

जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस हिमा कोहली 1 सितंबर, 2024 और सीजेआई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर होने वाले हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने 16 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पेश की गई सिफारिश को मंजूरी दी थी। बताया कि 11 जुलाई को कॉलेजियम ने केंद्र को कोटिश्वर सिंह और आर महादेवन के नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट में जज चुने जाने के लिए की थी।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस कोटिश्वर सिंह के नाम की सिफारिश करते हुए कहां था कि शीर्ष कोर्ट को उनकी नियुक्ति होने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों को उनका प्रतिनिधित्व मिलेगा। वह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्त होने वाले पहले न्यायाधीश भी बन जाएंगे।

अक्टूबर 2011 में गुवाहाटी हाई कोर्ट से शुरू की वकालत

बता दें कि जस्टिस कोटिश्वर सिंह को अक्टूबर 2011 में पहली बार गुवाहाटी हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। उसके बाद मणिपुर हाई कोर्ट का गठन हो गया तो उनका वहां पर ट्रांसफर कर दिया गया। फरवरी 2023 में उन्हें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पदभार संभाला था। वहीं जस्टिस महादेवन तमिलनाडु के पिछड़े समुदाय से विलॉन्ग करती हैं, इसलिए उनकी नियुक्ति से (एससी) बेंच में काफी विविधता आ आएगी।

                                  

 

Leave a comment