Dublin

Terrorist Tahawwur Rana News: मिस्ट्री गवाह से होगा आमना-सामना, NIA खोलेगी 26/11 हमले के राज

🎧 Listen in Audio
0:00

NIA आतंकी तहव्वुर राणा से पूछताछ कर रही है। जल्द ही उसका सामना एक मिस्ट्री गवाह से होगा, जो कभी करीबी था लेकिन अब केस में अहम गवाह है।

New Delhi – 26/11 Mumbai Attack में मुख्य साजिशकर्ता David Coleman Headley के करीबी रहे आतंकी Tahawwur Hussain Rana को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद अब NIA कड़ी पूछताछ के दौर से गुज़ार रही है। जांच एजेंसी के मुताबिक राणा को जल्द ही एक मिस्ट्री गवाह (Protected Witness) के सामने पेश किया जाएगा, जो कभी उसका खास था लेकिन अब केस में key witness साबित होने जा रहा है।

Headley को मुंबई में Welcome करने वाला बना गवाह

सूत्रों के मुताबिक यही गवाह वो शख्स है जिसने राणा के निर्देश पर 2006 में David Headley का मुंबई में स्वागत किया था और उसके लिए रहने की व्यवस्था की थी। Headley बाद में ISI और लश्कर-ए-तैयबा के निर्देश पर मुंबई की वीडियोग्राफी करता रहा।

इस गवाह की पहचान सुरक्षा कारणों से गुप्त रखी गई है, लेकिन अब यही व्यक्ति राणा के खिलाफ NIA की चार्जशीट का सबसे मजबूत हिस्सा बनेगा।

राणा से ISI कनेक्शन

18 दिन की NIA हिरासत में राणा से पूछताछ के कई अहम बिंदु हैं:

- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से उसके संबंध

- David Headley के साथ भारत में की गई यात्राएं

किन-किन शहरों को बनाया गया potential terror टार्गेट्स

राणा ने अपनी पत्नी के साथ नवंबर 2008 में Delhi, Agra, Hapur, Kochi, Ahmedabad और Mumbai का दौरा किया था। माना जा रहा है कि ये दौरे आतंकवादी साजिशों से जुड़े थे।

हो सकता है Crime Scene का Recreation

जांच एजेंसी राणा को देश के कई हिस्सों में ले जाकर Crime Scene Recreation भी कर सकती है ताकि 26/11 हमले से पहले हुई प्लानिंग की कड़ियां फिर से जोड़ी जा सकें।

NIA ने कोर्ट को बताया है कि राणा ने सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि देश के अन्य शहरों को भी टारगेट करने की साजिश रची थी।

High-Security कस्टडी में है राणा

राणा को दिल्ली स्थित NIA Headquarters में एक हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। उसकी सुरक्षा में CRPF और Delhi Police के जवान 24x7 तैनात हैं। NIA ऑफिस के चारों ओर सुरक्षा घेरा भी बढ़ा दिया गया है।

Leave a comment