उत्तर प्रदेश के सीएम योगी बोले नकल माफिया समाज के साथ देश के भी दुश्मन हैं और 1745 छात्रों को टेबलेट भी बाटें और कहा पहले परीक्षा रिजल्ट आने में काफी समय लग जाया करता था लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं होगा | लखनऊ के लोकसभा में सीएम योगी ने बुधवार को 1745 मेधावी छात्रों को टेबलेट बांटे | इस दौरान सीएम ने 18 राजकीय माध्यमिक स्कूलों के भवन और 125 साइंस लैब का लोकार्पण भी किया | इस मौके पर सीएम ने कहा की पहले यूपी के स्कूलों में पढ़ाई कम होती थी तीन-तीन महीने तक परीक्षाएं होती रहती थी फिर भी रिजल्ट लेट आता था | यह छात्रों के साथ खिलवाड़ है लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है |
जब से सीएम आदित्यनाथ योगी उत्तर प्रदेश के सीएम बने हैं तब से शिक्षा विभाग में लगातार सख्ती हमें देखने को मिलती है और साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि पहले परीक्षाएं होती थी तो नकल की तस्वीरें सामने आती थी लेकिन अब नकल विहीन परीक्षा हो रही है और एकदम से जो विद्यार्थी जितने अंकों के लायक है वह उतने ही प्राप्त कर रहा है और इसके लिए बहुत सारे परीक्षा के नियम बनाए गए हैं | नकल माफिया, समाज के साथ-साथ देश के भी दुश्मन माने जाते हैं और योगी ने कहा कि पहले कोई छात्र गलती करता हुआ पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ कार्यवाही होती थी लेकिन अब इसे भी बदल दिया गया है अब छात्र के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है | स्कूल मैनेजमेंट से लेकर अफसरों की जिम्मेदारी सभी को तय करते हैं छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है पिछले वर्ष हमने एक बीएसए को भी जेल भिजवाया था |