हरियाणा का हिमांशु भाऊ गैंग के कुख्यात गैंगेस्टर का एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़

हरियाणा का हिमांशु भाऊ गैंग के कुख्यात गैंगेस्टर का एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़
Last Updated: 18 मई 2024

दिल्ली पुलिस ने भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के एक शूटर का मुठभेड़ में एनकाउंटर कर दिया। 22 वर्षीय गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। इंटरपोट ने उसके खिलाफ साल 2023 में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था।

Crime News: राजधानी दिल्ली से एक हिमांशु भाऊ गैंग का कुख्यात गैंगस्टर के एनकाउंटर की बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात पुलिस की स्पेशल सेल और कुछ बदमाशों के बीच भयानक मुठभेड़ में गोली लगने से एक अजय उर्फ गोली नाम का शूटर मारा गया। अजय, पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर बताया जा रहा है। यह मुठभेड़ राजधानी के आउटर दिल्ली के भलस्वा डेरी के इलाके में देर रात को घटित हुई।

दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि रिटोली गांव में पिछले कई दिनों से अजय गिरोहस्टर की तलाश में कई युवाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी थी। इस कार्रवाई पर गांव के लोगों ने भी सवाल खड़े करते हुए विरोध प्रदर्शन कर SDM को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद से ही रोहतक पुलिस ने वहां की हर गतिविधि पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। दिल्ली स्पेशल पुलिस सेल को इनपुट मिले थे कि गिरोहस्टर दिल्ली रहा है और इसी दौरान पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर कार्रवाई शुरू की।

गैंगेस्टर ने मुरथल ढाबे पर की थी हत्या

सूत्रों के मुताबिक, आरोपित ने मुरथल ढाबे पर एक निर्मम हत्या की थी। घटना में गिरोहस्टर अजय ने गुलशन को गाड़ी से खींच कर निकाला और फिर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से छनी कर दिया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसके तहत पुलिस ने इसकी तलाशी शुरू कर दी थी।

इसके अलावा 06 मई 2024 को थाना तिलकनगर में हुई घटना में आरोपित ने भीड़-भाड़ वाले इलाके के एक शोरूम के बाहर फिरौती के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी। वहीं स्पेशल पुलिस सेल को मिली सूचना के आधार पर आरोपित को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया और देर रात करीब 11:30 बजे उसे एक हौंडा सिटी गाड़ी में स्पॉट  किया गया।

पुलिस गैंगेस्टर के बीच हुई मुठभेड़

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस टीम ने आरोपित अजय को रुकने और सरेंडर करने का एक मौका दिया था। लेकिन उसने बचाव में पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई के दौरान फायरिंग शुरू की। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में आरोपी अजय को गोली लगी और वह घायल हो गया।

इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, शूटर के पास से दो पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच कार्रवाई जारी है।

Leave a comment