ओडिशा से पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता ने राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वह अगले दिन यानि 1 अगस्त को भाजपा में शामिल हो गई हैं। मोहंता कुडुमी समुदाय की एक प्रमुख नेता मानी जाती हैं। जानें कौन हैं ममता मोहंता -
Odisha News: पूर्व BJD नेता ममता मोहंता राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने और नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली छोड़ने के एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गई हैं। उनके इस पार्टी से बाहर निकलने से राज्यसभा में बीजद की ताकत घटकर आठ रह गई है। ऐसे में लोकसभा में पार्टी का कोई सांसद नहीं रहा हैं। बता दें कि ओडिशा में राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं। इस दौरान राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने मोहंता का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
बीजद को बड़ा झटका
जानकारी के अनुसार बता दें कि ममता मोहंता के इस्तीफा से BJD को बहुत बड़ा झटका लगा हैं। इसके पहले ओडिशा में 2024 के चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी को यह दूसरा सबसे बड़ा झटका मिला हैं। ममता मोहंता जो कुडुमी समुदाय की जानी मानी बीजद नेता ने एक दिन एक दिन पहले ही राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देकर भाजपा में चली गई। बताया जा रहा है कि उनके इस फैसले BJD को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं।
मोहंता ने इस्तीफा देते हुए किया आभार व्यक्त
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद ममता मोहंता ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पद से इस्तीफे देने की सूचना देते हुए कहा कि मयूरभंज की जनता की सेवा करने और ओडिशा के राजनीतिक मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का मौका देने के लिए मैं पूरी ईमानदारी के साथ से आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं। हालांकि, अब मुझे लगता है कि BJD में मेरी और मेरे समुदाय की सेवाओं की कोई आवश्यकता नहीं रही है। इसलिए, मैंने जनहित को देखते हुए पार्टी को छोड़ने का कठोर फैसला लिया है।
राज्य में राज्यसभा की 10 सीटें
बता दें कि वर्तमान समय में विधानसभा में भाजपा के 78 सदस्य शामिल हैं, जबकि विपक्षी BJD के पास केवल 51 सीटें हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी के पास 14 सीटें हैं, इसके अलावा तीन निर्दलीय और एक माकपा के पास है। ऐसे में राज्य में 10 राज्यसभा सीटें हैं, जिनमें से 8 BJD के पास हैं और एक भाजपा के पास हैं।
मोहंता के इस्तीफा देने के बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि मोहंता का इस्तीफा एक राष्ट्रीय पार्टी द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है। कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी ने राज्यसभा में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सोची समझी साजिश रची है।