Instagram ने यूजर्स के लिए म्यूजिक शेयरिंग, मैसेज शेड्यूलिंग और ट्रांसलेशन जैसे नए DM फीचर्स लॉन्च किए हैं। इससे चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और प्लेटफॉर्म iMessage को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है।
DM में नए फीचर्स, चैटिंग होगी आसान
Instagram ने अपने यूजर्स के लिए डायरेक्ट मैसेज (DM) से जुड़े नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें म्यूजिक शेयरिंग, मैसेज शेड्यूलिंग और ऑटो-ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन अपडेट्स से चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा और Instagram, iMessage जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। कंपनी का लक्ष्य यूजर्स को अधिक सुविधाजनक और स्मार्ट मैसेजिंग अनुभव देना है।
चैट से सीधे म्यूजिक सर्च और शेयर
Instagram ने नया म्यूजिक शेयरिंग फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स 30 सेकंड का गाना प्रीव्यू सीधे DM में भेज सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो नए गानों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। म्यूजिक शेयर करने के लिए यूजर्स को चैट कंपोजर स्क्रीन में जाकर अपना पसंदीदा गाना सर्च करना होगा और फिर उसे आसानी से शेयर किया जा सकेगा।
Instagram में शेड्यूल मैसेज फीचर
• Instagram ने नया मैसेज शेड्यूलिंग फीचर पेश किया।
• यूजर्स अब 29 दिन पहले तक मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
• सेंड बटन पर लॉन्ग प्रेस कर शेड्यूलिंग ऑप्शन मिलेगा।
• डेट और टाइम सेट कर आसानी से मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
• यह फीचर iMessage के "सेंड लेटर" फीचर की तरह काम करता है।
• अब 99 भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे मैसेज
Instagram ने यूजर्स के लिए नया ट्रांसलेशन फीचर पेश किया है, जो 99 भाषाओं में मैसेज बदलने की सुविधा देता है। मैसेज को हार्ड-प्रेस करने पर ट्रांसलेट ऑप्शन दिखाई देगा। साथ ही, अब यूजर्स तीन मैसेज, इमेज या मीम्स को चैट में पिन भी कर सकते हैं, जिससे जरूरी बातें जल्दी एक्सेस की जा सकेंगी।
अब इंस्टाग्राम ग्रुप इन्वाइट हुआ आसान
Instagram ने ग्रुप इन्वाइट करने का नया तरीका पेश किया है। अब यूजर्स इन्वाइट लिंक से QR कोड बना सकते हैं और इसे दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह फीचर लाइव सेशन में भी उपयोग किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इमेज के रूप में सेव कर बाद में इस्तेमाल किया जा सकता है।