Jharkhand Teacher News: प्रदेश में 'पुरानी पेंशन योजना' फिर से लागू, शिक्षक कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल

Jharkhand Teacher News: प्रदेश में 'पुरानी पेंशन योजना' फिर से लागू, शिक्षक कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल
Last Updated: 17 मार्च 2024

Jharkhand Teacher News: प्रदेश में 'पुरानी पेंशन योजना' फिर से लागू, शिक्षक कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल 

रांची: झारखंड सरकार ने कैबिनेट में गैर सरकारी अल्पसंख्यक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की 'पुरानी पेंशन योजना' (Old Pension Scheme) फिर से लागू कर दिया गया है। इस एलान के बाद सभी शिक्षक कर्मचारीयों के बीच खुशी का माहौल बन गया हैं।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ रांची के मुख्य महासचिव एंथोनी वान तिग्गा ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहां कि सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ रही हैं।

मुख्यमंत्री सोरेन ने लिया ऐतिहासिक फैसला

जानकारी के अनुसार महासचिव एंथोनी वान तिग्गा ने कहां कि मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने यह दिल खुश कर देने वाला ऐतिहासिक निर्णय लिया है। विद्यालय प्रबंध समिति झारखंड और अल्पसंख्यक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर समन्वय समिति रांची के द्वारा कई वर्षों से पेंशन स्किम को फिर से लागू करने की मांग की जा रही थी।

बताया कि सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद विद्यालयों में 1 दिसंबर 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को फिर से पुरानी पेंशन योजना का लाभ पुराने शिक्षकों की तरह ही प्राप्त होगा। मंत्री परिषद की बैठक के बाद समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जी को बुके (फूलो का गुलदस्ता) देकर आभार प्रकट किया।

इन लोगों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

जानकारी के अनुसार विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समन्वय समिति के संघीय पदाधिकारी में अध्यक्ष बिशप सिंह विंसेंट बारवा, सचिव फा. सी. एरेनसियुस, विद्यालय निरीक्षक फा. मुकुल कुमार कुल्लू, अध्यक्ष माध्यमिक फा. फ्लोरेंस सेन कुजूर, अध्यक्ष प्राथमिक फा. जेफ्रिनियुस तिर्की, महासचिव प्राथमिक निरंजन सांडिल, महासचिव माध्यमिक एंथोनी वॉन तिग्गा, पीटर खेस, रमेश कुमार सिंह, फा. बिनोद टोप्पो, सिस्टर पुष्पा एरगट, दिलीप कुमार मालवा, सिस्टर सेलिना सेम बड़ा, राजेंद्र सिंह गोप, ब्रदर अलफोंस, संजय कुमार सिंह, मो. समीउल्लाह खान, बसंत कुमार मिश्रा, अनूप सिंह भेंगरा ने मुख्यमंत्री को बुके देकर उनका आभार जताया हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News