Apple की बड़ी योजना; iPhone के बाद अब भारत में बनेगा AirPods, जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन

🎧 Listen in Audio
0:00

Apple धीरे-धीरे भारत में अपना उत्पादन बढ़ा रही है। अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी जल्द ही AirPods की असेंबलिंग भी भारत में शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत अप्रैल से होगी।
 
Apple लगातार भारत में अपने प्रोडक्शन को बढ़ा रहा है। पहले iPhone का निर्माण भारत में किया गया और अब कंपनी AirPods की असेंबलिंग भी यहीं शुरू करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले महीने से भारत में AirPods की असेंबलिंग शुरू हो जाएगी। यह कदम चीन पर निर्भरता कम करने की रणनीति का हिस्सा है, जिससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में और मजबूत होगा।
 
अप्रैल से भारत में शुरू होगी AirPods की असेंबलिंग
 
एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple अगले महीने से हैदराबाद स्थित फॉक्सकॉन प्लांट में AirPods की असेंबलिंग शुरू करेगा। कंपनी ने पिछले साल ही इस प्रोजेक्ट को लेकर योजना बनाई थी, जिसे अब अमल में लाया जा रहा है। हालांकि, फिलहाल भारत में बने AirPods को केवल एक्सपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, यानी ये भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
 
भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की रणनीति
 
Apple पहले से ही भारत में iPhone का उत्पादन कर रहा है और हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल भी भारत में तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी ने भारत में न सिर्फ एंट्री-लेवल iPhone, बल्कि पहली बार प्रो मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर दी है। यह फैसला भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 
Apple ने 2017 में भारत में की थी मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत
 
Apple ने 2017 में iPhone SE की असेंबलिंग के साथ भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके बाद कंपनी ने iPhone 12, 13, 14 और 15 मॉडल भी भारत में असेंबल किए। खास बात यह थी कि भारत में बना iPhone 15 लॉन्च के पहले ही दिन बिक्री के लिए उपलब्ध था। अब iPhone 16 सीरीज के साथ कंपनी का उत्पादन और विस्तृत हो गया है।
 
Apple के भारत में विस्तार की योजना
 
Apple भारत में अपने ऑपरेशन का लगातार विस्तार कर रहा है। कंपनी के पहले से ही दो स्टोर्स भारत में मौजूद हैं और अब चार और नए स्टोर्स खोलने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, कंपनी भारत में अपने प्रोडक्शन को और बढ़ाने के लिए विभिन्न स्थानीय सप्लायर्स और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ साझेदारी कर रही है। Apple का यह कदम भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने में मदद करेगा।

Leave a comment