Dublin

Cooler की हवा नहीं ठंडी? अपनाएं ये 5 आसान टिप्स और पाएं AC जैसी ठंडक

🎧 Listen in Audio
0:00

गर्मियों का मौसम पूरे शबाब पर है और पारा दिन-ब-दिन चढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अगर आपके घर का कूलर अपनी ठंडी हवा से राहत देने में नाकाम साबित हो रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च किए, सिर्फ कुछ आसान और घरेलू टिप्स अपनाकर अपने पुराने कूलर से भी एसी जैसी कूलिंग पा सकते हैं।

इन 5 घरेलू उपाय से मिलेगा AC जैसा ठंडक का अहसास

1. जाली और पैड्स की सफाई से शुरू करें

कूलर की ठंडी हवा में कमी का सबसे बड़ा कारण होता है, धूल और गंदगी। कूलर के पीछे लगे पैड्स और एयर फिल्टर पर जमी मिट्टी एयर फ्लो को ब्लॉक कर देती है। हर हफ्ते इन्हें पानी और हल्के ब्रश से साफ करना न भूलें। अगर बहुत पुराने हो गए हों, तो इन्हें बदलना बेहतर रहेगा।

2. बर्फ और ठंडा पानी है गेम चेंजर

कूलर की टंकी में अक्सर नल से भरा गर्म पानी डालने की गलती लोग कर बैठते हैं। इसके बजाय अगर आप ठंडा पानी या फिर कुछ आइस क्यूब्स डाल दें, तो कूलर की कूलिंग क्वालिटी कई गुना बढ़ जाती है। बर्फ सीधे एयर कूलिंग पैड्स को ठंडा करती है, जिससे हवा एकदम फ्रेश और चिल्ड निकलती है।

3. कूलर की पोजिशनिंग पर दें खास ध्यान

अक्सर लोग कूलर को कमरे के किसी कोने में रख देते हैं, जिससे वह ठंडी हवा बाहर से खींच ही नहीं पाता। सबसे सही जगह है, खिड़की के पास। वहां रखने से ताजा हवा आसानी से अंदर आती है और कमरे में बेहतर सर्कुलेशन होता है।

4. एयर फ्लो बढ़ाने के लिए पंखे का इस्तेमाल करें

कूलर के साथ अगर आप छत या टेबल फैन का इस्तेमाल करते हैं, तो हवा पूरे कमरे में तेजी से फैलती है। हालांकि ध्यान रखें कि पंखा बहुत तेज न हो, वरना यह कूलर की हवा को दूर कर सकता है। चाहें तो एक छोटा एग्जॉस्ट फैन भी लगाएं, जिससे गर्म हवा कमरे से बाहर निकल सके।

5. मोटर और वॉटर पंप का हेल्थ चेक जरूरी

अगर कूलर में लगी मोटर सही से नहीं चल रही है या पानी का पंप कमजोर हो गया है, तो पैड्स तक पानी नहीं पहुंचेगा और हवा ठंडी नहीं लगेगी। समय-समय पर पंप और मोटर को जांचते रहें। अगर पंप सुस्त हो गया हो, तो उसे बदलवाना ही सही रहेगा।

गर्मियों में कूलर की अहमियत किसी एसी से कम नहीं होती, बस जरूरत है सही तरीके से उसका रखरखाव करने की। इन 5 आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप भी बिना एक रुपए खर्च किए अपने पुराने कूलर से भरपूर ठंडक पा सकते हैं।

Leave a comment