Dublin

Google Pixel 10 कैमरा स्पेसिफिकेशंस लीक, छोटे सेंसर के साथ बड़ा बदलाव

🎧 Listen in Audio
0:00

गूगल की अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़, Pixel 10 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। डिजाइन और बैटरी स्पेसिफिकेशंस के बाद अब इसके कैमरा से जुड़ी अहम जानकारियां भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कंपनी कुछ मॉडल्स में छोटे कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है, जो पहले की तुलना में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Pixel 10 में मिलेगा छोटा सेंसर, कैमरा में बड़ा फेरबदल तय

लीक के मुताबिक, Google Pixel 10 स्मार्टफोन में 1/1.95 इंच का Samsung GN8 50MP सेंसर देखने को मिल सकता है, जो कि कंपनी पहले Pixel 9a में इस्तेमाल कर चुकी है। यानी जहां एक ओर नए फीचर्स की उम्मीद की जा रही थी, वहीं कंपनी कैमरा सेंसर के मामले में एक कदम पीछे हटती दिख रही है।

इसके अलावा अल्ट्रावाइड कैमरा में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब 13MP Sony IMX712 सेंसर का इस्तेमाल करने वाली है जो कि 1/3.1 इंच का होगा, जबकि पहले यह 50MP Sony IMX858 सेंसर था। इससे अल्ट्रावाइड फोटोग्राफी की क्वालिटी पर असर पड़ सकता है।

Pixel 10 Pro और 10 Pro XL में मिल सकता है पावरफुल कैमरा सेटअप

Pixel 10 के Pro मॉडल्स में कैमरा सेटअप ज्यादा बेहतर होगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 10 Pro और 10 Pro XL में 1.31 इंच का Samsung GNV 50MP सेंसर देखने को मिलेगा। अल्ट्रावाइड कैमरे के लिए कंपनी पुराने 50MP IMX858 सेंसर को बनाए रख सकती है।

टेलीफोटो कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों में 11MP का Samsung 3J1 सेंसर मिलने की संभावना है, जो Pixel 9 में भी इस्तेमाल किया गया था। इससे स्पष्ट है कि गूगल Pro वेरिएंट्स में ज्यादा फोकस दे रही है।

Pixel 10 Pro Fold में भी मिलेगा GN8 सेंसर

गूगल का फोल्डेबल फोन Pixel 10 Pro Fold भी इस बार सुर्खियों में है। रिपोर्ट के अनुसार, इसमें भी वही 1/1.95 इंच का Samsung GN8 50MP सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा, जो Pixel 10 में देखने को मिलेगा। यानी कैमरा सेंसर के मामले में फोल्ड और नॉन-फोल्ड वेरिएंट्स में ज्यादा अंतर नहीं होगा।

नई Tensor G5 चिपसेट और 16GB RAM के साथ आ सकती है सीरीज

Google Pixel 10 सीरीज में गूगल की नई Tensor G5 चिपसेट का इस्तेमाल होगा, जो कि 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस सीरीज में 16GB तक RAM मिलने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा कैमरा 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्डिंग करेगा और HDR सपोर्ट भी मौजूद होगा।

जल्द आ सकता है आधिकारिक ऐलान

Pixel 9 सीरीज को गूगल ने अगस्त में लॉन्च किया था, जो सामान्य लॉन्च टाइमलाइन से पहले था। Pixel 10 सीरीज को लेकर भी यही उम्मीद की जा रही है क्योंकि Android 16 जून में रिलीज होने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने अब तक Pixel 10 सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन लीक और सर्टिफिकेशन के जरिए जल्द ही पक्की जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Leave a comment