Apple इस साल iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें Air मॉडल समेत कुल चार आईफोन शामिल होंगे। परफॉर्मेंस और बैटरी को लेकर कई अहम लीक्स पहले ही सामने आ चुकी हैं।
Apple की नई iPhone 17 सीरीज को लेकर मार्केट में जबरदस्त चर्चा है। इस साल सितंबर में लॉन्च होने वाली इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे चार मॉडल शामिल होंगे। पहले ही कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इस अपकमिंग सीरीज की डिजाइन, डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं। आइए जानते हैं कि इस बार iPhone में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
iPhone 17 सीरीज का डिजाइन – मिलेगा नया कैमरा मॉड्यूल
iPhone 17 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसका ओवरऑल लुक iPhone 16 जैसा ही रहेगा, जिसमें USB-C पोर्ट और एक्शन बटन दिया जाएगा। हालांकि, Pro मॉडल्स के कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बार रियर साइड में एक नया रेक्टेंगुलर कैमरा बार दिया जा सकता है। iPhone 17 Air इस लाइनअप का सबसे पतला और किफायती iPhone होने वाला है।
बड़ी और बेहतर डिस्प्ले
Apple इस बार iPhone 17 के स्क्रीन साइज को 6.3 इंच तक बढ़ा सकती है, जबकि Pro मॉडल्स में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। iPhone 17 Air में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। इस बार सभी मॉडल्स में ProMotion टेक्नोलॉजी और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग मिलेगी, जिससे स्क्रीन विजिबिलिटी पहले से और बेहतर होगी।
परफॉर्मेंस – मिलेगा दमदार A19 चिपसेट
iPhone 17 सीरीज को परफॉर्मेंस के मामले में और भी दमदार बनाया जा सकता है।
• iPhone 17 और iPhone 17 Air – नए A19 चिपसेट से लैस होंगे।
• iPhone 17 Pro और Pro Max – इनमें A19 Pro चिप का इस्तेमाल किया जाएगा, जो और भी तेज और पावरफुल होगी।
• वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है, जिससे ओवरहीटिंग की समस्या खत्म होगी और परफॉर्मेंस बेहतर होगी।
कैमरा – अब होगा और भी पावरफुल
iPhone 17 सीरीज में इस बार कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
• फ्रंट कैमरा – Apple इस बार 24MP का फ्रंट कैमरा देने वाली है, जो मौजूदा 12MP कैमरे से दोगुना ज्यादा पावरफुल होगा।
• रियर कैमरा – iPhone 17 में 48MP का मेन कैमरा दिया जाएगा।
• Pro मॉडल्स – ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग
iPhone 17 सीरीज में बैटरी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बड़े स्क्रीन साइज को देखते हुए इस बार ज्यादा पावरफुल बैटरी मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस बार 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकता है, जिससे फोन पहले से कई गुना तेजी से चार्ज होगा।
iPhone 17 सीरीज से हाई एक्सपेक्टेशंस
Apple हर साल अपनी iPhone सीरीज में कुछ नया लेकर आता है, और iPhone 17 सीरीज को लेकर भी फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। अब देखना होगा कि सितंबर 2025 में लॉन्च के बाद यह फोन कैसा परफॉर्म करता है और किन नई तकनीकों के साथ मार्केट में धमाका करता है।