Columbus

iQOO Z10x और Z10: कब होगा लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

🎧 Listen in Audio
0:00

iQOO ने पुष्टि कर दी है कि वह iQOO Z10x और iQOO Z10 को 11 अप्रैल को बाजार में पेश करेगा। अमेजन पर iQOO Z10x का लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है, जिससे फोन के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा हुआ है। बीते हफ्ते ब्रांड ने घोषणा की थी कि iQOO Z10 में 7,300mAh की बैटरी दी जाएगी। वहीं, iQOO Z10x अपने सेगमेंट में सबसे तेज फोन होने का दावा कर रहा है।

iQOO Z10 और iQOO Z10x की संभावित कीमत

पिछले साल भारत में iQOO Z9x को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि iQOO Z10x भी इसी कीमत के आसपास उपलब्ध होगा। वहीं, iQOO Z10 की कीमत 22,000 रुपये से कम होने की संभावना है।

iQOO Z10x के संभावित स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z10x को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। परफॉर्मेंस के लिहाज से कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 7.2 लाख का स्कोर हासिल किया है।

• प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
• बैटरी: 6,500mAh
• कैमरा: रेकटेंगुलर कैमरा आइलैंड, रिंग LED फ्लैश
• रैम: 8GB
• ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 15

iQOO Z10 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा आकर्षण इसकी 7,300mAh बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, इसमें क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगी, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी।

• प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S Gen 3
• डिस्प्ले: 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस
• बैटरी: 7,300mAh, 90W फास्ट चार्जिंग
• कैमरा: राउंड कैमरा मॉड्यूल
• कलर ऑप्शन: ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक

iQOO Z10x और Z10: क्या बनेंगे बेस्ट परफॉर्मेंस फोन?

iQOO Z10x और iQOO Z10 अपने दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और प्रीमियम डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। 11 अप्रैल को लॉन्च होने के बाद ये फोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अगर आप एक नया गेमिंग या हाई-परफॉर्मेंस फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो iQOO Z10 और Z10x आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।

Leave a comment