Dublin

ChatGPT में नया इमेज जनरेशन फीचर, यूजर्स को मिल रहा शानदार अनुभव!

🎧 Listen in Audio
0:00

OpenAI ने अपने AI चैटबॉट ChatGPT में इमेज जनरेट करने के लिए एक नया अपग्रेड जारी किया है, जिसे यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। पहले से अधिक एडवांस यह फीचर अब बेहतर और असली दिखने वाली इमेज बनाने में सक्षम है। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भी इस फीचर को लेकर कहा कि यूजर्स इसे उम्मीद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि, फ्री यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

DALL-E की जगह GPT-4o, अब और बेहतर बनीं इमेजेस

OpenAI ने इमेज जनरेशन को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए DALL-E 3 को GPT-4o से रिप्लेस कर दिया है। नए मॉडल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ज्यादा समय लेकर ज्यादा सटीक और डिटेल्ड इमेजेस तैयार कर सकता है। इसके अलावा, यह पुराने इमेज को एडिट और ट्रांसफॉर्म करने की क्षमता भी रखता है। फोरग्राउंड और बैकग्राउंड एडिटिंग जैसे फीचर्स भी इसमें जोड़े गए हैं, जिससे इमेज एडिटिंग का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो गया है। OpenAI ने इस मॉडल को शटरस्टॉक जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप और पब्लिकली अवेलेबल डेटा की मदद से ट्रेनिंग दी है।

यूजर्स को पसंद आ रहा नया इमेज जनरेशन फीचर

ChatGPT में आए इस नए फीचर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस फीचर से बनी इमेज शेयर कर रहे हैं और इसके एडवांस इमेज क्रिएशन टूल्स की तारीफ कर रहे हैं। OpenAI ने भी यह स्वीकार किया है कि कंपनी को इससे जितनी उम्मीद थी, उससे कहीं ज्यादा यूजर्स इस फीचर को पसंद कर रहे हैं।

फ्री यूजर्स को करना होगा इंतजार, सैम ऑल्टमैन का बयान

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कंपनी को उम्मीद थी कि यह फीचर पॉपुलर होगा, लेकिन लोग इसे उम्मीद से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह फीचर फिलहाल केवल प्रो प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और फ्री यूजर्स को इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने इस फीचर के फ्री यूजर्स के लिए रोलआउट की कोई निश्चित टाइमलाइन नहीं बताई है, लेकिन संकेत दिया है कि यह जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध हो सकता है।

Leave a comment