Google मैप्स में हुए बड़े बदलाव, अब मैप्स और रूट्स समेत नई सेवाएं मिलेगी बिलकुल फ्री

Google मैप्स में हुए बड़े बदलाव, अब मैप्स और रूट्स समेत नई सेवाएं मिलेगी बिलकुल फ्री
Last Updated: 19 घंटा पहले

गूगल (Google) ने भारतीय डेवलपर्स के लिए अपनी गूगल मैप्स (Google Maps) प्लेटफॉर्म पर नई सुविधाएं मुफ्त में देने की घोषणा की है। अब डेवलपर्स गूगल मैप्स के रूट्स, प्लेस और एनवायरनमेंट एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) और सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) का उपयोग बिना किसी शुल्क के कर सकेंगे। यह पहल 1 मार्च 2025 से लागू होगी।

गूगल मैप्स, रूट्स, स्थान और एनवायरनमेंट प्रोडक्ट्स की सेवाएं डेवलपर्स को अब मंथली लिमिट के तहत मुफ्त में मिलेंगी। इससे डेवलपर्स नजदीकी स्थानों और डायनामिक स्ट्रीट व्यू जैसे प्रोडक्ट्स को अपने एप्लिकेशन्स में बिना किसी अपफ्रंट कॉस्ट के आसानी से इंटीग्रेट कर सकेंगे।

6,800 डॉलर तक की मुफ्त सेवाएं उपलब्ध

गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म की प्रोडक्ट मैनेजमेंट सीनियर डायरेक्टर, टीना वेयंड ने कहा, "भारत में अब डेवलपर्स को हर महीने 6,800 डॉलर तक की मुफ्त सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह मौजूदा 200 डॉलर के मंथली क्रेडिट से बहुत अधिक है।" यह कदम भारतीय डेवलपर्स के लिए नई संभावनाएं खोलने के साथ उनके उत्पादों को और बेहतर बनाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

70 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कें कवर

गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म का भारत में बढ़ा हुआ उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में नजर रहा है, जिसमें डिलीवरी सेवाएं और ट्रैवल ऐप्स प्रमुख हैं। गूगल मैप्स के प्रोडक्ट मैनेजमेंट की सीनियर डायरेक्टर, टीना वेयंड ने कहा, "भारत में हमारी सेवाएं अब 70 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों, 30 करोड़ से ज्यादा इमारतों और 3.5 करोड़ व्यापारिक स्थलों तक फैल चुकी हैं।

यह विस्तृत कवरेज भारतीय डेवलपर्स को बेहतर नेविगेशन और लोकेशन-आधारित फीचर्स को अपनी सेवाओं और ऐप्स में आसानी से एकीकृत करने की अनुमति देती है। इसके परिणामस्वरूप, गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म भारतीय बाजार में एक अहम टूल बन गया है, जो कई प्रकार के डिजिटल समाधानों के निर्माण में सहायक है।

भारतीय डेवलपर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

गूगल ने भारत में अपने गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म के लिए नई प्राइसिंग नीति लागू की है, जिसके तहत अधिकांश API पर 70% तक की छूट मिल सकेगी।इसके साथ ही, गूगल ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी की भी जानकारी दी है, जिसके अंतर्गत डेवलपर्स को चुनिंदा गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म API पर 90% तक की छूट मिलेगी।

इस कदम से भारतीय डेवलपर्स को गूगल मैप्स प्लेटफॉर्म का अधिक किफायती तरीके से उपयोग करने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपनी ऐप्स और सेवाओं को बेहतर बना सकेंगे और डिजिटल समाधानों को सुलभ बना सकेंगे।

Leave a comment