Columbus

WhatsApp चैनल से जुड़ना हुआ आसान, अब QR कोड के जरिए फॉलो करें

🎧 Listen in Audio
0:00

WhatsApp ने अपना नया QR कोड फीचर पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अब आसानी से चैनल को सर्च और फॉलो कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इस फीचर का इस्तेमाल करना संभव होगा। आइए, जानते हैं कि इस फीचर का उपयोग कैसे करें।

WhatsApp चैनल के लिए नया QR कोड फीचर पेश

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत अब आप QR कोड के जरिए WhatsApp Channel को आसानी से फॉलो या व्यू कर सकते हैं। पहले, यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए उसे सर्च करना पड़ता था या लिंक पर क्लिक करना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर के साथ अब चैनल को आसानी से सर्च और फॉलो किया जा सकता है। यह फीचर फिलहाल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि आप इस नई सुविधा का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Channel QR Code Feature

WhatsApp ने अपने Channel फीचर के लिए QR कोड विकल्प को एंड्रॉयड के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए पेश करना शुरू कर दिया है। Wabetainfo की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp beta for Android 2.24.25.7 अपडेट के साथ QR कोड फीचर अब उपलब्ध हो गया है। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स आसानी से WhatsApp चैनल्स को फॉलो और व्यू कर सकेंगे।

WhatsApp चैनल से जुड़ना अब और भी सरल

अब WhatsApp चैनल से जुड़ने का तरीका और भी आसान हो गया है। QR कोड की मदद से यूजर्स अब किसी भी चैनल को सीधे फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को केवल QR कोड स्कैन करना होगा। यदि आप चैनल का कोड किसी से शेयर करते हैं, तो वह फोन कैमरा की मदद से इसे स्कैन कर चैनल से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा, आप चैनल की ऐक्टिविटी भी देख सकते हैं। यह तरीका चैनल को सर्च करने या लिंक के जरिए फॉलो करने से कहीं ज्यादा सरल और सुविधाजनक है।

QR कोड फीचर अभी टेस्टिंग में

WhatsApp का QR कोड फीचर इस समय बीटा टेस्टिंग के लिए चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन के रूप में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर का इंतजार कर रहे यूजर्स को अब कुछ और समय का इंतजार करना होगा।

Leave a comment