Columbus

अमेरिका से टकराव में ब्राजील का सख्त रुख, लूला बोले- ट्रंप नहीं, मोदी और शी से होगी बात

अमेरिका से टकराव में ब्राजील का सख्त रुख, लूला बोले- ट्रंप नहीं, मोदी और शी से होगी बात

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी टैरिफ विवाद पर ट्रंप से बातचीत करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी और शी चिनफिंग से बात करेंगे और WTO के माध्यम से समाधान तलाशेंगे।

Trump Tariff: ब्राजील और अमेरिका के बीच आर्थिक तनाव लगातार गहराता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया है। लूला ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर ट्रंप से बात नहीं करेंगे, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से संपर्क करेंगे।

ट्रंप के ऑफर को लूला ने ठुकराया

ट्रंप ने बयान दिया था कि लूला मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं, हम टैरिफ के मुद्दे पर खुला संवाद चाहते हैं। लेकिन इस ऑफर को लूला ने खारिज करते हुए कहा कि ट्रंप से बात करने की कोई जरूरत नहीं है। लूला ने साफ शब्दों में कहा, "मैं ट्रंप को फोन नहीं करूंगा। मैं शी चिनफिंग को फोन करूंगा, पीएम मोदी को फोन करूंगा।"

अमेरिका ने क्यों लगाया 50% टैरिफ?

हाल ही में अमेरिका ने ब्राजील से आने वाले कुछ प्रमुख उत्पादों पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया। इस फैसले के पीछे अमेरिका की यह दलील है कि ब्राजील कुछ नीतियों के जरिए अमेरिकी बाजार को नुकसान पहुंचा रहा है। हालांकि ब्राजील इस कदम को अनुचित और व्यापारिक असंतुलन पैदा करने वाला बता रहा है।

WTO के जरिये लड़ेगा ब्राजील

लूला ने ब्रासीलिया में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ब्राजील अब इस मुद्दे को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में उठाएगा। उन्होंने कहा, "हम हर मंच पर अपनी बात रखेंगे। चाहे WTO हो या कोई अन्य अंतरराष्ट्रीय मंच, ब्राजील अपने व्यापारिक हितों की रक्षा करेगा।"

BRICS देशों से सहयोग की कोशिश

ब्राजील की रणनीति अब अमेरिका पर निर्भर रहने की बजाय BRICS देशों से सहयोग बढ़ाने की ओर है। लूला ने कहा कि उनकी सरकार भारत, चीन, रूस और अन्य सहयोगी देशों के साथ मिलकर नए व्यापारिक मौके तलाश रही है। उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग से इस मुद्दे पर बात करने की बात दोहराई।

ट्रंप पर तंज, लेकिन COP30 में बुलावा

लूला ने ट्रंप को लेकर अपने रुख को साफ किया कि वे उनसे निजी बातचीत नहीं करना चाहते, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे उन्हें ब्राजील में होने वाले COP30 सम्मेलन में आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं ट्रंप को COP30 के लिए निमंत्रण दूंगा। अगर वे नहीं आए तो यह उनकी मर्जी, लेकिन मेरी तरफ से कोई कसर नहीं रहेगी।"

समानता और सम्मान के साथ हो बातचीत: लूला

लूला ने यह स्पष्ट किया कि ब्राजील अमेरिका से बातचीत को तैयार है, लेकिन यह बातचीत समानता और आपसी सम्मान के साथ होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "हम झुककर बात नहीं करेंगे। अगर अमेरिका सम्मानजनक तरीके से बात करना चाहता है, तो हम तैयार हैं।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा, "लूला मुझसे कभी भी बात कर सकते हैं।" उन्होंने ब्राजील की जनता की तारीफ की लेकिन वहां की सरकार पर गलत नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। ट्रंप ने BRICS देशों पर भी निशाना साधा और कहा कि इन देशों की नीतियों से अमेरिका का आर्थिक हित प्रभावित हो रहा है।

BRICS को लेकर अमेरिका की चिंता

BRICS देशों की आर्थिक रणनीतियां अक्सर अमेरिका के विरोध में जाती नजर आती हैं। डॉलर वर्चस्व को चुनौती देने वाली BRICS की नीतियां अमेरिका को असहज करती रही हैं। ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि BRICS का समर्थन करने वाले देशों पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।

Leave a comment