अमेठी के बाजारशुकुल इलाके में एक युवक का शव कमरे में दुपट्टे से लटका मिला। परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी है और नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
मृतक / परिवार का रिकॉर्ड
मृतक: देवगन चौहान, पुत्र निहाल सिंह, निवासी सेवरा
परिजनों का कहना है कि चार दिन पहले गांव के एक युवक से विवाद हुआ था और उसी पर हत्या का आरोप लगाया गया है
घटना से पहले मृतक का एक भाई, अजय, तीन साल पहले भी संदिग्ध तरीके से मृत पाया गया था; उस मामले की जांच आज भी लंबित है
मृतक का पिता अब नहीं रहे। मां ने पुनर्विवाह किया था।
बुआ सुमेरपता ने कहा कि उसने देवगन को पाल-पोसकर बड़ा किया था। दो बच्चों की मौत ने उसपर गहरा आघात किया है
पुलिस कार्रवाई / तहरीर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और विधिक प्रक्रिया शुरू की लेकिन परिजन शव को ले जाने से रोकते रहे; तहरीर लिखने पर ज़ोर देते रहे थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर मिली है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा
विश्लेषण एवं संभावना
परिवार के पास ऐसी आशंका है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं, हत्या हो सकती है, इसलिए वे मामले की न्यायिक जांच चाहते हैं। दो भाईयों की संदिग्ध हत्या इस परिवार के लिए एक गंभीर पैटर्न हो सकती है। पुलिस को तत्काल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कदम उठाना होगा ताकि आरोपों की पुष्टि हो सके।