Columbus

Anlon Healthcare IPO Listing: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद भी शेयर ने दिया सिर्फ 1% रिटर्न

Anlon Healthcare IPO Listing: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन के बाद भी शेयर ने दिया सिर्फ 1% रिटर्न

Anlon Healthcare का IPO शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद BSE और NSE पर कमजोर लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर 91 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 92 रुपये पर, जबकि BSE पर 91 रुपये पर लिस्ट हुए। रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा रुचि दिखाई, जहां 8.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी फार्मा इंटरमीडिएट्स और APIs बनाती है।

Anlon Healthcare IPO Listing: केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Anlon Healthcare Limited का IPO बुधवार को BSE और NSE पर लिस्ट हुआ, लेकिन उम्मीद से कमजोर शुरुआत रही। NSE पर शेयर 91 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 92 रुपये पर खुले, यानी सिर्फ 1.10% प्रीमियम मिला, जबकि BSE पर यह 91 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का IPO 26 अगस्त को खुला था और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, खासकर रिटेल निवेशकों से जिन्होंने 8.95 गुना सब्सक्रिप्शन दिया। Anlon Healthcare फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और APIs का उत्पादन करती है और FY25 में 120 करोड़ रुपये की आय पर 20.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

कैसा रहा लिस्टिंग डे पर प्रदर्शन

Anlon Healthcare का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 91 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 92 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानी यह सिर्फ 1.10 फीसदी के प्रीमियम पर खुला। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह बिना किसी प्रीमियम के सीधे 91 रुपये पर लिस्ट हुआ। यह नतीजा उन निवेशकों के लिए चौंकाने वाला रहा जिन्होंने इस आईपीओ में भारी संख्या में बोली लगाई थी।

कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन का हाल

कंपनी ने इस आईपीओ के तहत कुल 1.33 करोड़ शेयर ऑफर किए थे। इसके मुकाबले निवेशकों से 2.24 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन आए। यानी ऑफर से कहीं ज्यादा मांग रही। सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों में देखा गया।

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व 13.3 लाख शेयरों के मुकाबले 1.19 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन आए। यह आंकड़ा लगभग 8.95 गुना सब्सक्रिप्शन को दर्शाता है। यानी छोटे निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर रुचि दिखाई।

क्वालिफाइड और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की हिस्सेदारी

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से भी अच्छी भागीदारी देखने को मिली। इस हिस्से को कुल 91 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। यहां 99.8 लाख शेयरों की मांग के मुकाबले 90.9 लाख शेयरों के आवेदन आए।

वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) का रिस्पॉन्स थोड़ा कमजोर रहा। इस हिस्से में कंपनी ने 20 लाख शेयर ऑफर किए थे, जिसके मुकाबले सिर्फ 14.2 लाख शेयरों के आवेदन आए। यानी यह हिस्सा 71 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया।

कंपनी का बिजनेस मॉडल और प्रोडक्ट्स

Anlon Healthcare एक प्रमुख केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसका काम फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs) तैयार करना है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल टैबलेट, कैप्सूल, सिरप, पर्सनल केयर और पशु स्वास्थ्य उत्पादों में किया जाता है।

फार्मा सेक्टर में बढ़ती मांग और ग्लोबल स्तर पर दवाओं की जरूरत ने इस कंपनी को तेजी से आगे बढ़ने का मौका दिया है।

कंपनी की कमाई और मुनाफा

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा। इस दौरान Anlon Healthcare ने 120 करोड़ रुपये की आय दर्ज की और 20.51 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। ये नतीजे दर्शाते हैं कि कंपनी अपने कारोबार का विस्तार लगातार कर रही है और मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बना रही है।

निवेशकों की उम्मीदें और लिस्टिंग का रिस्पॉन्स

सब्सक्रिप्शन के दौरान जिस तरह का रिस्पॉन्स देखने को मिला, उससे निवेशक मानकर चल रहे थे कि लिस्टिंग पर उन्हें अच्छा मुनाफा मिलेगा। लेकिन हकीकत में शेयर का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा। जहां एक ओर NSE पर मामूली प्रीमियम मिला, वहीं BSE पर कोई फायदा नहीं हुआ।

इसका मतलब यह है कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग ने निवेशकों को चौंका दिया। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के बिजनेस मॉडल और लगातार बढ़ते मुनाफे को देखते हुए इसमें लंबी अवधि के लिए बेहतर संभावनाएं बनी रह सकती हैं।

Leave a comment