एप्पल ने अपने पूर्व कर्मचारी चेन शी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने Apple Watch की हेल्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराकर चीनी कंपनी Oppo को सौंप दी। इस्तीफे से पहले उन्होंने कई बार गुप्त बैठकें कीं और 63 गोपनीय दस्तावेज चुराए। एप्पल इसे बौद्धिक संपदा की बड़ी चोरी मान रहा है।
Apple Watch: अमेरिका की टेक दिग्गज कंपनी एप्पल ने अपने पूर्व कर्मचारी चेन शी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। आरोप है कि जून 2025 में शी ने कंपनी छोड़ने से ठीक पहले गुपचुप तरीके से 63 गोपनीय दस्तावेज डाउनलोड कर लिए और उन्हें चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो तक पहुंचा दिया। एप्पल का दावा है कि इस्तीफे में पारिवारिक कारण बताने के बावजूद शी ने ओप्पो की सेंसिंग टेक्नोलॉजी टीम जॉइन की और संवेदनशील जानकारी का दुरुपयोग किया। कंपनी का मानना है कि यह बौद्धिक संपदा की गंभीर चोरी है, जिस पर अदालत में सख्त कार्रवाई जरूरी है।
गुप्त बैठकों और डाटा चोरी का आरोप
एप्पल का कहना है कि चेन शी ने कंपनी छोड़ने से पहले कई बार Apple Watch की तकनीकी टीम के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग कीं। इन बैठकों का असली मकसद रिसर्च और डेवलपमेंट से जुड़ी अहम जानकारी जुटाना था।
शिकायत पत्र में यह भी दर्ज है कि नौकरी छोड़ने से महज तीन दिन पहले शी ने 63 गोपनीय दस्तावेज एक सुरक्षित फोल्डर से डाउनलोड कर यूएसबी ड्राइव में सेव किए। चोरी छिपाने के लिए उन्होंने इंटरनेट पर यह तक सर्च किया कि “MacBook को कैसे पूरी तरह वाइप करें” और “क्या कोई देख सकता है कि मैंने साझा फाइल खोली है या नहीं।”
ओप्पो पर भी शक की सुई
एप्पल ने इस मामले में ओप्पो को भी कठघरे में खड़ा किया है। कंपनी का दावा है कि चेन शी को गोपनीय जानकारी जुटाने के लिए ओप्पो की ओर से लगातार प्रोत्साहित किया गया।
अदालत में पेश सबूतों के अनुसार, 4 जून 2025 को शी ने ओप्पो के हेल्थ डिवीजन के वाइस प्रेसिडेंट ज़िजिंग ज़ेंग को संदेश भेजा था। इसमें उन्होंने लिखा कि वे लगातार आंतरिक दस्तावेजों की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों से मुलाकात कर अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, जिसे आगे ओप्पो टीम के साथ साझा करेंगे।
संवेदनशील तकनीक पर निगरानी
चेन शी एप्पल में सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट के पद पर काम करते थे और कई उन्नत हेल्थ सेंसिंग तकनीकों से जुड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा थे। इनमें ईसीजी सेंसर टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े रोडमैप, डिजाइन व डेवलपमेंट डॉक्यूमेंट्स जैसी अहम जानकारियां शामिल थीं।
एप्पल का कहना है कि इतनी संवेदनशील जानकारी का लीक होना कंपनी के लिए सीधी बौद्धिक संपदा की चोरी है। यही वजह है कि कंपनी अदालत में इस मामले पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है।
इस्तीफे के बाद ओप्पो में नई शुरुआत
नौकरी छोड़ते समय चेन शी ने अपने इस्तीफे में निजी और पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था। हालांकि, बाद में सामने आया कि वे ओप्पो की सेंसिंग टेक्नोलॉजी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
एप्पल का आरोप है कि यह कदम सामान्य करियर बदलाव नहीं था, बल्कि सीधा प्रतिस्पर्धी कंपनी के लिए गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग करने की योजना थी।