Columbus

भारत-अफगानिस्तान पर निशाना साधते हुए बोले पाक आर्मी चीफ, तख्तापलट से किया इनकार

भारत-अफगानिस्तान पर निशाना साधते हुए बोले पाक आर्मी चीफ, तख्तापलट से किया इनकार

पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि वह सिर्फ देश के रखवाले हैं, किसी पद की महत्वाकांक्षा नहीं। तख्तापलट की अफवाहों को झूठा बताया और आर्थिक रोडमैप पेश किया।

PAK: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर इन दिनों सुर्खियों में हैं। राजनीतिक अस्थिरता और तख्तापलट की अटकलों के बीच उनका बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने खुद को केवल "रखवाला" बताया और कहा कि उन्हें किसी पद की इच्छा नहीं है। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान में तख्तापलट जैसी कोई योजना नहीं है और इस तरह की अफवाहें देश की स्थिरता को कमजोर करने वालों द्वारा फैलाई जा रही हैं।

"खुदा ने मुझे रखवाला बनाया"

ब्रुसेल्स में एक कार्यक्रम के दौरान आसिम मुनीर ने कहा कि खुदा ने उन्हें पाकिस्तान का रखवाला बनाया है। उनका मानना है कि वह सिर्फ एक सैनिक हैं और उनकी सबसे बड़ी इच्छा "शहादत" है। उन्होंने दोहराया कि उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है और वह सिर्फ पाकिस्तान की सुरक्षा और सेवा के लिए समर्पित हैं।

तख्तापलट की अटकलों को किया खारिज

हाल ही में पाकिस्तान की राजनीति में अस्थिरता और सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स और राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि सेना नेतृत्व परिवर्तन की योजना बना सकती है। लेकिन आसिम मुनीर ने इन बातों को सिरे से नकारते हुए कहा कि न तो नागरिक एजेंसियों और न ही सैन्य एजेंसियों ने ऐसी कोई योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि यह सब अफवाहें हैं जिनका मकसद देश को अस्थिर करना है।

भारत और अफगानिस्तान पर बयान

आसिम मुनीर ने भारत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत "प्रॉक्सी" के जरिए पाकिस्तान की शांति को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। वहीं अफगानिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर तालिबान को पाकिस्तान की ओर धकेला गया तो उसका जवाब दिया जाएगा। उनका कहना था कि पाकिस्तान ने अफगानों के लिए हमेशा भलाई और रहम दिखाया है, लेकिन बदले में उन्हें साजिशों का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान को समृद्ध बनाने का दावा

आसिम मुनीर ने एक महत्वाकांक्षी आर्थिक रोडमैप भी पेश किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास रेयर अर्थ मटेरियल (Rare Earth Material) का बड़ा खजाना है। अगर इसका सही उपयोग किया जाए तो पाकिस्तान कर्ज मुक्त हो सकता है और समृद्ध देशों की कतार में शामिल हो सकता है। उन्होंने "रेको दिक माइनिंग प्रोजेक्ट" का जिक्र करते हुए दावा किया कि अगले साल से पाकिस्तान को इस प्रोजेक्ट से सालाना दो अरब डॉलर की कमाई होगी और यह आंकड़ा हर साल बढ़ेगा।

चीन और अमेरिका के बीच संतुलन

आसिम मुनीर ने पाकिस्तान की विदेश नीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका और चीन दोनों से संतुलित संबंध रखना चाहता है। उनका कहना था कि पाकिस्तान किसी एक दोस्त के लिए दूसरे दोस्त की कुर्बानी नहीं देगा। हाल ही में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच ऑयल डील हुई है, जिससे चीन की चिंता बढ़ी है। लेकिन मुनीर का दावा है कि पाकिस्तान दोनों देशों से अपने रिश्तों को संतुलित तरीके से आगे बढ़ाएगा।

Leave a comment